ASI 5 हजार की घूस लेते गिरफ्तार:कोर्ट से गाड़ी छुड़ाने और मुक़दमे में मदद करने के लिए मांगी थी घूस, 5 हजार में सौदा कर मांगे थे 10 हजार रुपये

भरतपुर ACB ने गहनौली थाने पर तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पृथ्वीराज सिंह को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ASI ने परिवादी से एक्सीडेंटल गाड़ी को कोर्ट से छुड़ाने और मुक़दमे में मदद करवाने के एवज में घुस की डिमांड की थी। जिस पर आज जैसे ही परिवादी रिश्वत देने गया। तभी ACB ने आरोपी ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। ACB चौकी के एडिशनल एसपी अमित सिंह ने बताया कि परिवादी ने भरतपुर ACB पर उपस्थित होकर एक शिकायत दी थी। पृथ्वीराज ASI जो गहनौली थाने पर तैनात हैं। ASI के पास एक एक्सीडेंट का मुकदमा लंबित है। जिसमें परिवादी की गाड़ी भी जब्त हो चुकी है। जब्त हुई गाड़ी को कोर्ट से छुड़ाने के लिए और मुक़दमे में मदद करने के लिए 5 हजार की रिश्वत मांगी थी। ASI ने 1 महीने पहले सत्यापन के दौरान 2 हजार रुपये ले लिए थे। आज जब परिवादी वापस अपनी गाड़ी छुड़ाने के लिए आया तो, ASI ने अपनी डिमांड बदल दी। आज फिर से ASI ने 10 हजार रुपये मांगे। जिसके बाद 5 हजार में सौदा तय हुआ। जैसे ही परिवादी ने ASI को 5 हजार रुपये की रिश्वत दी तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इनपुट- दुर्गेश पाठक, रूपवास, भरतपुर