सिक्किम के राज्यपाल बोले- मैं डांट सकता हूं मुझे अधिकार:अभी शैलेश लोढ़ा को डांटा था; सीएम भजनलाल से कहा- भामाशाहों को राजा साहब की तरह बुलाइए

सिक्किम के राज्यपाल बोले- मैं डांट सकता हूं मुझे अधिकार:अभी शैलेश लोढ़ा को डांटा था; सीएम भजनलाल से कहा- भामाशाहों को राजा साहब की तरह बुलाइए
सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने मंच पर बात करने पर सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल को मीठी फटकार लगाई। माथुर मंच से भाषण दे रहे थे, इस दौरान वे सीएम को संबोधित करते हुए भामाशाहों से जुड़े किस्से सुना रहे थे। उन्होंने सिवाना विधायक को बात करते हुए देखा तो कहा- हमीर सिंह, हमीर सिंह रुक जा। मैं डांट सकता हूं, मुझे अधिकार है। मेरे को अधिकार है मैं किसी को भी डांट सकता हूं। अभी थोड़ी देर पहले शैलेश लोढ़ा को भी डांट दिया था। दरअसल, मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन की ओर से आयोजित बालोतरा जिला शिक्षा परिवर्तन कार्यक्रम (BDET) का भव्य शुभारंभ किया गया। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत भाजपा से जुड़े नेता, विधायक मौजूद थे। सीएम से कहा- भामाशाहों को राजा साहब की तरह बुलाइए मंच से संबोधित करते हुए सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने कहा- मोतीलाल पादरू गांव का छोटा-मोटा आदमी नहीं है। एमएलए साहब आपको सीएम साहब से कुछ भी मांगने की आवश्यकता नहीं है। करोड़ों का बजट फाउंडेशन दे रहा है। अब आपको जरूरत ही नहीं है। बजट आपके पास आ जाएगा। माथुर ने सीएम शर्मा को संबोधित करते हुए कहा- सीएम साहब राजस्थान में ऐसे-ऐसे दानवीर हैं। थोड़ा उनसे अच्छा व्यवहार कीजिए, राजा साहब की तरह बुलाइए। तो ये जो जितनी भी स्कीम है सब धरातल पर उतर जाएगी। बोले- मोतीलाल जी ने साइकिल पर दौड़ाया राज्यपाल ने बाेलते हुए कहा कि सीएम साहब में आपको कहना चाहता हूं टाबर पन में दौड़ाया। कई बार मोतीलाल जी ने साइकिल पर दौड़ाया। पादरू में मोटरसाईकल पर दो-तीन बार आ चुका हूं। आदमी आगे बढ़े तो अपने आप बढ़े। राजस्थान में ऐसे भामाशाह, दानवीर और समर्पित करने वाले लोग है। थोड़ा उनको आत्मीयता के साथ बुलाए आपकी सारी योजनाएं, पीएम नरेंद्र मोदी की जो योजनाओं की कल्पनाएं करते है। वो सारी योजनाएं धरती पर उतारनी है तो राजस्थान में बाहर बैठे जो मेरे प्रवासी बंधु है। वो बहुत आराम से उतारेंगे। मोतीलाल जी खुद जमीन ली, खुद पढ़ाएंगे। इसमें गांव का भी सहयोग चाहिए। इसमें तेरा मेरा नहीं चाहिए। अंत्योदय संबल पखवाड़ा: 24 जून से 9 जुलाई तक आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत प्रदेशभर में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं।