सादड़ी के वाराह अवतार मंदिर में सत्संग:अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी, कीर्तन का आयोजन

सादड़ी में सोमवार रात को अहमदाबाद विमान हादसे में मृत 275 लोगों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना सभा हुई। यह कार्यक्रम सनातन धर्म ट्रस्ट मंडल द्वारा संचालित भगवान वाराह अवतार मंदिर में आयोजित किया गया। सदगुरु ओमप्रकाश माताद्दीन शर्मा की प्रेरणा से गौभक्त मानस परिवार ने सत्संग और कीर्तन का आयोजन किया। कार्यक्रम में पार्षद संजय बोहरा, दिनेश त्रिवेदी, जोतराज सोनी और नारायण लुहार सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। अनिल बोहरा, कन्हैयालाल सोनी, प्रवीण सोनी, पंकज सैन और विजय सोनी समेत अन्य श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में मातृशक्ति की भी सक्रिय भागीदारी रही। सभी श्रद्धालुओं ने रामनाम जप और हरि कीर्तन किया। उन्होंने प्रार्थना की कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों। विमान हादसे की इस घटना ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है। इस तरह की प्रार्थना सभाओं में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी देखी जा रही है।