शीतला मंदिर में चोरी करने वाले फरार:लोग बोले- चोरों को जल्द पकड़ों, वरना धरना देंगे; सोना-चांदी चुराकर भागे थे

शीतला मंदिर में चोरी करने वाले फरार:लोग बोले- चोरों को जल्द पकड़ों, वरना धरना देंगे; सोना-चांदी चुराकर भागे थे
उदयपुर के वल्लभनगर में ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर में 30 किलो चांदी और 12.50 तोला सोना चोरी मामले में 7वें दिन भी पुलिस को चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। मंदिर मंडल और क्षेत्रवासियों का कहना है कि एक दिन बाद 8 जुलाई तक अगर पुलिस चोरों को गिरफ्तार नहीं कर पाती है तो अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मंदिर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश में जुटी है। मामले में थानेदार दिनेश पाटीदार ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मंदिर मंडल ने सुरक्षा पर लिए अहम निर्णय मंदिर मंडल के सदस्य भंवरलाल चौधरी ने बताया कि मंदिर में चोरी मामले में मंदिर मंडल और पुजारी समाज ने अहम निर्णय लिए हैं। जिसमें रात 10 बजे बाद मंदिर में किसी भी व्यक्ति के दर्शन के लिए प्रवेश निषेध कर दिया है। मंदिर परिसर में सायरन लगाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। साथ ही मंदिर की चारों तरफ दीवारों की ऊंचाई बढ़ाने और मुख्य द्वार के दर्शन समय तय करने सहित संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखने का निर्णय लिया है। 45 लाख के सोना-चांदी जेवर ले गए थे चोर घटना एक जुलाई की रात की है। जब चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। यहां दो माताजी की मूर्ति है जहां से चोर 11-11 किलो के दो चांदी के छत्र सहित हार, शिव तिलक, चंवर, नेत्र नग, मुकुट आदि ले गए। इसके अलावा 12.50 तोला सोने के जेवर भी चुरा ले गए। सोना-चांदी के जेवरों की कुल कीमत करीब 45 लाख रुपए है। इतना ही नहीं, चोर यहां से सीसीटीवी कैमरे और उसकी डीवीआर भी तोड़कर ले गए। सुबह 4 बजे जब मंदिर पुजारी सेवा पूजा के लिए जागे और मंदिर में देखा तो वे दंग रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।