वाटर कूलर में फिर दौड़ा करंट, गुस्साए रेजीडेंट्स का हंगामा:स्विच बोर्ड उखाड़ने पर वार्डन से खींचतान, प्रिंसिपल से हुई तीखी बहस, करंट से डॉक्टर की मौत का मामला

उदयपुर में आरएनटी मेडिकल के पीजी के हॉस्टल में लगे वाटर कूलर में फिर से करंट आने से रेजीडेंट्स के बीच हड़कंप मच गया। इसे लेकर देर रात करीब 10:30 बजे सभी रेजीडेंट्स ने गुस्से में जबर्दस्त हंगामा खड़ा कर दिया। माहौल गर्माता देख हाथीपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने की कोशिश की। लेकिन रेजीडेंट्स प्रिंसिपल को बुलाकर वाटर कूलर दिखाने की मांग पर अड़ गए। माहौल गर्माता देख प्रिंसिपल डॉ विपिन माथुर और एमबी हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ आरएल सुमन सहित अन्य सीनियर डॉक्टर मौके पर पहुंचे। रेजीडेंट्स ने उन्हें टेस्टर से चेक करके बताया कि वाटर कूलर का स्विच बंद होने के बावजूद इसमें करंट आ रहा है। रेजीडेंट्स प्रिंसिपल को बोले-इसी वाटर कूलर के करंट से एक डॉक्टर की मौत हो चुकी है। आपने इसके बावजूद सुध क्यों नहीं ली? इसे लेकर 8 दिन से हड़ताल कर रहे है और अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। रेजीडेंट पानी पीने पहुंचा तो करंट का झटका लगा
दरअसल, पीजी हॉस्टल के छठे फ्लोर पर लगे वाटर कूलर से डॉ जितेन्द्र शर्मा पानी पीने पहुंचे थे। उन्होंने नल को जैसे ही शुरू किया तो उन्हें जोरदार करंट का झटका लगा। इसके बाद उन्होंने अपने साथी रेजीडेंट को सूचना दी। उन्होंने स्विच बंद करके टेस्टर से नल में करंट चेक किया तो उसमें करंट आता दिखा। इसके बाद सारे रेजीडेंट एकत्रित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। रेजीडेंट ने उस वाटर कूलर को सील करते हुए एक सूचना भी चस्पा कर दी। जिसमें लिख दिया कि इस वाटर कूलर से करंट आ रहा है। यहां पानी नहीं पीएं। नशे में आए वार्डन ने स्विच बोर्ड उखाड़ने की कोशिश की: डॉ हितेष
रेजीडेंट्स यूनियन के महासचिव डॉ हितेष शर्मा ने बताया कि डॉ नरेन्द्र बंसल को चीफ वार्डन पद से हटाए जाने के बावजूद वे हॉस्टल आ गए। वे नशे की हालत में थे और तू-तड़ाके से बात की। उन्होंने बिजली का बोर्ड उखाड़ने की कोशिश की, इससे सारे रेजीडेंट नाराज हो गए। उन्हें हमने उन्हें रोक लिया। अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। हॉस्टल में रहना मुश्किल हो गया है। कॉलेज प्रशासन एक डॉक्टर की मौत बाद भी अव्यवस्थाओं पर मौन है।