राधिका मर्डर, पिता बोला-जो हो गया, सो हो गया:जेल में 60 हार्डकोर क्रिमिनल्स के साथ रखा; टेनिस प्लेयर का फोन डेटा रिकवरी को भेजा

Jul 15, 2025 - 00:13
 0  0
राधिका मर्डर, पिता बोला-जो हो गया, सो हो गया:जेल में 60 हार्डकोर क्रिमिनल्स के साथ रखा; टेनिस प्लेयर का फोन डेटा रिकवरी को भेजा
हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या करने वाले पिता दीपक यादव को कत्ल पर अब कोई पछतावा नहीं है। पुलिस रिमांड के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान उसने कहा कि जो हो गया, सो हो गया, अब उसे और कुछ नहीं कहना। उधर, आरोपी दीपक यादव को गुरुग्राम की जिला जेल में रखा गया है, जहां उसे हवालाती नंबर- 4142 दिया गया है। आरोपी को कत्ल की वजह से हार्डकोर अपराधियों की सेकेंड कैटेगरी में रखा गया है। इसमें वे कैदी हैं, जो पहली या दूसरी बार, सिंगल या डबल मर्डर करके आते हैं। वह 60 कैदियों के साथ है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं गुरुग्राम पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए टेनिस प्लेयर के मोबाइल को डेटा रिकवरी के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है। जिसके जरिए पता किया जाएगा कि उसमें से कोई डेटा वगैरह डिलीट तो नहीं किया गया। इसके अलावा कत्ल से पहले राधिका की किसी से बात हुई या फिर किसी न उसको या उसने किसी को कोई मैसेज वगैरह भेजा था या नहीं। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि जो भी परिवार के सदस्य, दोस्त या सहयोगी मीडिया या सोशल मीडिया के सामने कुछ जानकारी दे रहे हैं तो वे सामने आएं। सोशल मीडिया पर राधिका की बेस्ट फ्रेंड या फिर सहकर्मी बनकर जो भी वीडियो डाल रहे हैं, वह भी आगे आकर सही जानकारी पुलिस को दें। पहले कहा था- कन्या वध हुआ, फांसी मिले इससे पहले दीपक यादव के चचेरे भाई ने कहा था कि पुलिस थाने में उसे दीपक मिला। उसने कहा था कि भाई, कन्या वध हो गया। उसने पुलिस को भी कहा था कि मेरे बयान और FIR इस हिसाब से लिखो कि मुझे फांसी हो। हालांकि मीडिया को दिए बयान में गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी दीपक यादव पूरी तरह से शांत था। उसने किसी तरह के पछतावा या फिर सजा का डर नहीं दिखा। उसने बिना किसी ठोस बात के ही अपनी बेटी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। जेल में टाइम पर खाना खा रहा, CCTV से निगरानी हो रही गुरुग्राम जेल के सूत्रों के मुताबिक मेडिकल जांच में दीपक पूरी तरह स्वस्थ पाया गया। वह जेल में टाइम पर खाना खा रहा है। हालांकि उसने दूसरे कैदियों से दूरी बना रखी है। किसी भी तरह से वह दूसरों से संपर्क नहीं कर रहा। बहुत सीमित बातचीत करने के साथ ज्यादातर चुप ही रहता है। मर्डर जैसे गंभीर आरोपियों की जेल में 24 घंटे CCTV से निगरानी होती है, इसी दायरे में दीपक को भी रखा गया है। जेल प्रशासन का कहना है कि दीपक को भी दूसरे सामान्य कैदियों की तरह रखा गया है। पिता ने 3 मिनट में ऐसे की थी बेटी की हत्या ताने वाले बयान पर कायम रहा आरोपी पिता गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, राधिका की हत्या को लेकर इंस्टाग्राम रील से लेकर उसके वीडियो सॉन्ग जैसी कई थ्योरीज भले ही चल रही हों, लेकिन पिता दीपक बेटी की कमाई खाने के ताने और टेनिस की ट्रेनिंग बंद न किए जाने से नाराजगी के बयान पर कायम है। पिता ने पुलिस को कहा था कि वह पिछले 15 दिन से काफी परेशान था। कहीं भी चलते हुए उसे लगता था कि अगर 2 आदमी भी बात करते दिखते हैं, तो वे उसके बारे में ही बात कर रहे हैं कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। इसी वजह से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। राधिका ने गांववालों की बातों को नजरअंदाज करने के लिए कहा था, लेकिन यह बात वह समझ नहीं पाया। --------------- राधिका मर्डर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... राधिका मर्डर केस, एक मैसेज से परेशान हुआ पिता:कत्ल से एक दिन पहले गांव वाले ने भेजा, उसमें राधिका के बारे में बातें लिखीं थीं हरियाणा के गुरुग्राम की जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में एक नई बात सामने आई है। पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बताया कि राधिका की हत्या से एक दिन पहले उसके पिता दीपक यादव के पास एक मैसेज आया था। यह मैसेज गांव के ही एक व्यक्ति ने किया था। पूरी खबर पढ़ें... राधिका का इंस्टा अकाउंट पहली बार सामने आया, लिखा- सब कुछ किसी कारण से होता है टेनिस प्लेयर राधिका यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट सामने आया है। इसका खुलासा राधिका की फ्रेंड हिमांशिका राजपूत की इंस्टाग्राम स्टोरी से हुआ। जब राधिका का अकाउंट चेक किया गया तो वह प्राइवेट मिला। पूरी खबर पढ़ें... पिता ने 3 मिनट में की टेनिस प्लेयर की हत्या:अलमारी से रिवॉल्वर लाया, किचन में घुसते ही ताबड़तोड़ गोलियां मारी, फिर बैड पर बैठ गया हरियाणा के गुरुग्राम में पिता दीपक यादव ने महज 3 मिनट में टेनिस प्लेयर बेटी राधिका यादव की 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी। इसका खुलासा क्राइम सीन को रीक्रिएट करने और पूछताछ में आरोपी पिता दीपक ने किया। पिता ने बताया कि 10 जुलाई की सुबह बेटा धीरज घर से बाहर चला गया। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0