राजस्थान में अंत्योदय संबल पखवाड़ा कल से:बूंदी में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर, 12 विभागों की योजनाओं का मिलेगा लाभ

राजस्थान सरकार के निर्देश पर बूंदी जिले में 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का आयोजन होगा। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि शिविरों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। इनमें पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरणों के निपटारे शामिल है। स्वामित्व पट्टे वितरित किए जाएंगे। मृदा नमूने एकत्र कर स्वास्थ्य कार्ड बांटे जाएंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लंबित मामलों का निपटारा होगा। पखवाड़े के दौरान सार्वजनिक रास्तों और जल संरचनाओं से अतिक्रमण हटाया जाएगा। कृषि विभाग बीज वितरण करेगा। बिजली विभाग झूलते तारों को ठीक करेगा। जनस्वास्थ्य विभाग पानी की टंकियों की सफाई करेगा। जल संसाधन विभाग नहरों और बांधों के गेटों की मरम्मत करेगा। इसके अलावा लंबित नल कनेक्शन जारी किए जाएंगे। पशुओं के लिए जांच और टीकाकरण कैंप लगेंगे। स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। पात्र विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी। वन विभाग हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधे वितरित करेगा। राजस्व, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, ऊर्जा, जलदाय, कृषि, वन, खाद्य, स्वास्थ्य, पशुपालन, शिक्षा और सामाजिक न्याय विभाग की सेवाएं इन शिविरों में उपलब्ध होंगी। सभी शिविरों की रिपोर्ट ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।