महिलाओं ने पुलिस को घेरकर पीटा, भागकर बचाई जान:शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के दौरान गर्माया मामला, बाल खींच-खींचकर थप्पड़ बरसाए

महिलाओं ने पुलिस को घेरकर पीटा, भागकर बचाई जान:शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के दौरान गर्माया मामला, बाल खींच-खींचकर थप्पड़ बरसाए
सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने गई पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। महिलाओं ने तो एक कॉन्स्टेबल को घेर लिया। उसके बाल खींच-खींचकर थप्पड़ बरसाए। बमुश्किल वह उनके चंगुल से निकल पाया। मामला टोंक के देवली इलाके का है। पहले ये 2 फोटो देखिए.. अब पढ़िए... आखिर मामला क्या था? टोंक जिले के देवली के राजमहल गांव (वनपाल नाका के पास) में पप्पू (27) को बजरी से भरे ट्रैक्टर ने कुचल दिया था। 2 जुलाई की रात करीब 10 बजे हुई इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। इससे गुस्साए परिवार वाले और ग्रामीणों ने देवली-राजमहल मार्ग पर शव को रख कर धरना शुरू कर दिया था। सूचना मिलते ही SDO मनोज कुमार मीणा, देवली पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह, देवली थाना प्रभारी दौलतराम और देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर मौके पर पहुंचे। सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता देने की मांग पप्पू के परिवार वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता दिलाने की मांग कर रहे हैं। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे विधायक राजेंद्र गुर्जर और प्रशासन के अधिकारी परिजनों को पोस्टमॉर्टम कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दे रहे थे। इसी दौरान पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान धरने में शामिल महिलाओं ने एक कॉन्स्टेबल को घेर लिया। उसको जमकर पीटा। कई पुलिसवालों ने भागकर जान बचाई। बजरी से जुड़े दो लोगों के बीच हुआ विवाद उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि यह मामला बजरी से जुड़े दो लोगों के बीच विवाद का है। घटना के बाद से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में लगे हैं। ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि उन्हें हर संभव मदद की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।