बाइक भिड़ंत में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत:जलवाड़ा से गांव लौटते समय हुआ हादसा, शव परिजनों को सौंपा

बाइक भिड़ंत में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत:जलवाड़ा से गांव लौटते समय हुआ हादसा, शव परिजनों को सौंपा
कोटा-बारां नेशनल हाईवे 27 पर एसकेजी फैक्ट्री के सामने दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान सांगोद के गुडला खेड़ली निवासी विशाल मीणा (21) के रूप में हुई है। बड़ा सदर थाना के हेडकांस्टेबल रमेश ने बताया कि 17 जून को विशाल मीणा जलवाड़ा से अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे 27 पर एसकेजी फैक्ट्री के सामने सामने से आ रही एक बाइक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल विशाल को एंबुलेंस से पहले बारां अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोटा रेफर कर दिया गया। कोटा के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, जहां आज उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को एमबीएस हॉस्पिटल के पोस्टमॉर्टम रूम में शिफ्ट करवाया। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।