झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले आरोपियों ने की वारदात:सुने मकान से चुराए सोने के आभूषण, कीमती सामान, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले आरोपियों ने की वारदात:सुने मकान से चुराए सोने के आभूषण, कीमती सामान, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जोधपुर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने सुने मकान के ताले तोड़कर सोने के जेवर और कीमती सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 4 लाख रुपए की कीमत के कीमती सामान को भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। जानकारी देते हुए चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक ने बताया कि 19 जून को प्रार्थी महेंद्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया कि उनका चौपासनी सेक्टर 17 में किराए का मकान है। 13 जून को वह घर का ताला लगाकर गुजरात के लिए निकले थे। 19 जून को सुबह जब घर पर वापस पहुंचे तो घर के दरवाजे टूटे हुए थे और पूरा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखा आईफोन सहित एक अन्य कंपनी का मोबाइल, कानों के झुमके, नगद रुपए आदि गायब थे। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अमर पुत्र मोहन जोगी निवासी केजूगुड़ा पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन हाल नेशनल हैंडलूम के सामने झुग्गी झोपड़ी प्रताप नगर व उसके साथी सुरेश पुत्र धनाराम जोगी निवासी आऊआ पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे की तलब को पूरा करने के लिए दिन के समय शहर में घूम कर मकान की रेकी करते और रात के समय में वारदात को अंजाम देते। बाद में पतली गलियों में फरार होकर जोधपुर से बाहर चले जाते थे। चोरी के पैसों से आरोपी मौज मस्ती करते थे। पुलिस कार्रवाई में एएसआई भंवराराम, कांस्टेबल पिंटू सिंह, मंगतूराम शामिल रहे।