जावद में भैरूजी मंदिर के ताले तोड़ चांदी के जेवर, नकदी चोरी

भास्कर न्यूज | राजसमंद शहर में इन दिनों चोर गैंग सक्रिय होने से आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ गई है। जिला मुख्यालय पर जावद में भैरूजी बावजी मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर गत रात्रि को बदमाशों ने 13 चांदी के छत्र जिसकी कीमत दो लाख है। इसके अलावा आठ हजार रुपए नकदी चोरी कर फरार हो गए। पूर्व में भी इस मंदिर में दो बार चोरी हो चुकी है, लोगों ने थाने में शिकायत भी दी, लेकिन अब तक चोरी का खुलासा नहीं हुआ। भैरूनाथ मंदिर प्रबंध सेवा संस्थान के मंत्री धर्मनारायण पालीवाल ने बताया कि बुधवार को सुबह जब वे मंदिर पहुंचे तो मंदिर के ताले टूटे हुए देखकर उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों को मंदिर में चोरी होने की सूचना दी। इसके बाद भैरूनाथ मंदिर प्रबंध सेवा संस्थान के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे। इसके बाद नगर के लोगों ने राजनगर थाने में चोरी की शिकायत की। वहीं ग्रामीणों ने मंदिर पर व जावद उपनगर में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। मंदिर में अब तक 4 बार चोरी, खुलासा एक भी बार नहीं: जावद के भैरूजी मंदिर में अब तक चार बार चोरी हो चुकी है, लेकिन थाने में शिकायत देने के बावजूद अब तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ। भैरूनाथ मंदिर प्रबन्ध सेवा संस्थान के धर्मनारायण पालीवाल ने बताया कि मंदिर में पूर्व भी 30 मई 2021, 2 अगस्त 2022, 24 सितम्बर 2024 को भी चोरी की वारदात हुई थी, उस समय भी बदमाशों ने लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर लिए थे।