जहरीले कीड़े के काटने से बच्चे की मौत:खेत में बुवाई के दौरान हादसा, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

जहरीले कीड़े के काटने से बच्चे की मौत:खेत में बुवाई के दौरान हादसा, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
झालावाड़ के रटलाई थाना क्षेत्र के पाटलिया कुल्मी गांव में खेत पर बुवाई कार्य के दौरान एक जहरीले कीड़े ने 11 वर्षीय बच्चे को काट लिया। जिससे बच्चे की मौत हो गई। कक्षा 4 का छात्र हरिओम अपने परिजनों के साथ खेत पर था। इसी दौरान जहरीले कीड़े ने हरिओम के कंधे पर काट लिया। काटने के बाद उसने परिजनों को सूचना दी और बेहोश हो गया। परिजन तुरंत उसे झालावाड़ अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे जनाना अस्पताल रेफर किया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी ने रटलाई पुलिस को घटना की सूचना दी है। पुलिस ने शव को मॉर्चुरी में रखवाया है। पुलिस के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। बारिश के मौसम में जहरीले जीव-जंतुओं के काटने की घटनाएं बढ़ गई हैं।