गागरवा सरपंच और उनके भाई से मारपीट

गागरवा सरपंच और उनके भाई से मारपीट
बांसवाड़ा| दानपुर क्षेत्र के गागरवा सरपंच सोहनलाल निनामा और उनके परिजनों पर गुरुवार को 15 से 17 जनों ने मारपीट कर दी। हमले में सोहनलाल उनके भाई नारायण घायल हो गए। पीड़ित सोहनलाल ने ऑनलाइन पुलिस थाने में 17 जनों के खिलाफ इसी आशय की नामजद शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने पिता की खातेदारी भूमि में खेत जुताई शुरू कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी आए और उनसे मारपीट शुरू कर दी। उनके चिल्लाने पर बीचबचाव में आए उनके बड़े भाई नारायण पर लट्ठ और पत्थर से हमला कर दिया। छात्र नेता आनंदन निनामा ने बताया कि वह सोहनलाल मौजूदा गागरवा सरपंच है और वह उनके भतीजे है। मारपीट के दौरान वह भी बीच बचाव में गए तो उनके साथ भी मारपीट की।