करौली में मानसून की दस्तक:शाम 6:45 बजे झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव, अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट

करौली में मानसून की दस्तक:शाम 6:45 बजे झमाझम बारिश, कई इलाकों में जलभराव, अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट
करौली जिला मुख्यालय पर रविवार शाम मानसून की पहली बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। शाम 6:45 बजे शुरू हुई बारिश से रेलवे रिजर्वेशन काउंटर और कलेक्ट्रेट चौराहा समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया। इस सत्र में अब तक मानसून की सक्रियता से औसत से 25 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। बारिश से तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया। हिंडौन कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एमके नायक के अनुसार, उत्तर प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान में सक्रिय है। इसके कारण अगले 2-3 दिन तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। 23-24 जून को कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग में बारिश बढ़ेगी। 25-27 जून को बीकानेर संभाग में आंधी-बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। 27 जून के बाद बंगाल की खाड़ी में बनने वाले मौसमी सिस्टम से पूर्वी राजस्थान में फिर भारी बारिश की संभावना है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को फसलों की सुरक्षा और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की सलाह दी है।