अजमेर में 245 प्रतिभाओं को किया सम्मानित:अतिथि बोले- जीवन में कभी भी निराश न हो, असफलताएं ही नया रास्ता खोलती

स्वामी हिरदाराम जी की प्रेरणा से सांई बाबा मंदिर ट्रस्ट, शांतात्मा व्यास एवं मेघी तुलसी किशनानी स्मृति संस्थान, अजमेर व स्वामी समूह के संयुक्त तत्वाधान में 38वें प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को स्वामी कॉम्प्लेक्स में किया गया। इस अवसर पर राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई परीक्षा 10वीं में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले 245 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व वित्तीय सलाहकार एवं आरएएस अधिकारी गोविंद देव व्यास ने देश की भावी पीढ़ी का आह्वान किया कि जीवन में कभी भी असफलताओं से निराश न हों, जीवन की यही असफलताएं सफलताओं के नए रास्ते खोलती हैं। समारोह के विशिष्ट अतिथि गिरधर तेजवानी थे। अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल तकनीकी अधिकारी विनीत लोहिया और जेएसए आई की वैज्ञानिक प्रियांशी दास ने भी संबोधित किया। संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि समारोह का संचालन हरी चंदानी ने किया। आभार प्रेम केवलरमानी ने व्यक्त किया। राजगढ़ धाम में आठ दिवसीय योग शिविर संपन्न
भैरव धाम राजगढ़ पर राजस्थान सरकार आयुर्वेद विभाग द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान भारत योगाभ्यास शिविर के अंतर्गत 15 जून से चल रहे आठ दिवसीय योग शिविर का समापन रविवार को हुआ। धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज मौजूद रहे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश कुमार मीणा, योग प्रशिक्षक गौतम शर्मा, नंदराम जाट, रतनलाल सेन एवं एकता रावत ने श्रद्धालुओं को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया। राष्ट्रीय योग अभ्यासिका तमन्ना टांक ने विभिन्न योग कलाएं बताईं। नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अजमेर के संयुक्त निदेशक जयप्रकाश चारण और उनकी टीम, सुशीला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट नशा मुक्ति केंद्र के संचालक देवेंद्र सरोई, चंद्रसेन मीणा, आकाश चौधरी, प्रकाश यादव और आकाश पवार उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक का मंचन
भैरव धाम राजगढ़ पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता के लिए अपना थिएटर संस्थान के सचिव योबी जॉर्ज की ओर से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। करीब तीन हजार श्रद्धालुओं ने नशे का त्याग कर जीवन में दोबारा नशा नहीं करने की शपथ ली। स्वामी हिरदाराम जी के प्रेरणा से सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट, शान्तात्मा व्यास एवं मेघी तुलसी किशनानी स्मृति संस्थान, अजमेर व स्वामी समूह के संयुक्त तत्वाधान में 38वें प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को स्वामी कॉम्प्लेक्स में किया गया। इस अवसर पर राजस्थान बोर्ड और सी.बी.एस.ई. परीक्षा 10वीं में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले 245 विद्यार्थियों को सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व वित्तिय सलाहकार एवं आरएएस अधिकारी गोविंद देव व्यास थे। व्यास ने देश की भावी पीढ़ी का आह्वान किया कि जीवन में कभी भी असफलताओं से निराश ना हो, जीवन की यही असफलताऐं सफलताओं के नवीन रास्ते खोलती है। समारोह के विशिष्ठ अतिथि गिरधर तेजवानी थे। अन्तर्राष्ट्रीय बॉस्केट बॉल तकनीकी अधिकारी विनीत लोहिया , जेएस ए.आई की वैज्ञानिक प्रियांशी दास ने भी संबोधित किया। संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि समारोह का संचालन हरी चन्दानी ने किया। आभार प्रेम केवलरमानी व्यक्त किया।