अजमेर में बारिश में रामसेतु ब्रिज पर जमीन धंसी:मिट्टी के कट्टों से गड्ढे को ढका; ट्रैफिक डायवर्ट, दोनों तरफ का रास्ता बंद

अजमेर में बारिश में रामसेतु ब्रिज पर जमीन धंसी:मिट्टी के कट्टों से गड्ढे को ढका; ट्रैफिक डायवर्ट, दोनों तरफ का रास्ता बंद
अजमेर शहर के यातायात के लिए संजीवनी बने रामसेतु ब्रिज पर गुरुवार सुबह जमीन धंस गई। सूचना पर निगम और ट्रैफिक के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने गड्‌ढे को मिट्टी के कट्टों से ढक दिया। वहीं ट्रैफिक डिपार्टमेंट में दोनों तरफ से रास्ते को बैरिकेड्स लगाकर बंद किया है। शहर में बुधवार को तेज बारिश का असर आज दिखने लगा है। फवारा सर्कल से चढ़ने वाले राम सेतु ब्रिज पर गुरुवार सुबह जमीन धंस गई। जमीन धंसने की सूचना पर तुरंत ट्रैफिक पुलिस ने एलिवेटेड ब्रिज पर बेरिकेड्स लगाकर रास्ते को बंद किया। नगर निगम के कर्मचारी और ट्रैफिक सीओ आयुष वशिष्ठ मौके पर पहुंच गए। निगम के कर्मचारियों ने गड्ढे को मिट्टी के कुछ कट्टों से ढक दिया है। इसके साथ ही ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने फवारा सर्कल से चलने वाले ब्रिज और दूसरी तरफ से आने वाले रास्ते पर दोनों तरफ से बैरिकेट्स लगाकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। स्पीकर ने दिए जांच के आदेश रामसेतु ब्रिज पर बुधवार सुबह सड़क धंसने के मामले में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जिला कलेक्टर लोक बंधु से बात की। मामले में देवनानी ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और जल्द रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। 250 करोड़ से ज्यादा रुपए हुए थे खर्च स्मार्ट सिटी के तहत अजमेर में एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण किया गया था। इसके लिए ढाई सौ करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च की गई थी। शहर में वाहनों की जाम की समस्या से निजात मिलने को लेकर यह ब्रिज तैयार किया गया था।