वीर वीरमदेव कॉलेज में नए एडमिशन के कार्यक्रम में संशोधन:ग्रेजुएशन के लिए 20 जून तक आवेदन कर सकते है स्टूडेंट्स

वीर वीरमदेव कॉलेज में नए एडमिशन के कार्यक्रम में संशोधन:ग्रेजुएशन के लिए 20 जून तक आवेदन कर सकते है स्टूडेंट्स
जालोर के वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नए प्रवेश प्रक्रिया के पूर्व में घोषित कार्यक्रम में संशोधन हुआ है। अब स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं। वीर वीरमदेव कॉलेज के प्राचार्य अर्जुन सिंह उज्ज्वल ने बताया कि आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-26 स्नातक (सेमेस्टर प्रथम) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले 16 जून थी, जो संशोधित कर 20 जून कर दी गई है। अब विद्यार्थी स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं। 21 जून को प्राप्त आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन होगा। अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 23 जून को किया जाएगा। अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 26 जून है और प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 28 जून को होगा। प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन की तिथि 30 जून है। महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर शिक्षण कार्य 1 जुलाई से शुरू हो जाएगा।