वाहन चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद

वाहन चोर गिरफ्तार, बाइक बरामद
जयपुर| ज्योति नगर पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से परिवहन भवन से चुराई बाइक को बरामद किया है। एसीपी अशोक नगर बालाराम चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोहित प्रजापत (22) निवासी नागल जैसा बोहरा करधनी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने संतरा मीणा ने बताया कि परिवहन भवन की पार्किंग से बाइक चोरी की घटना का मामला सामने आने के बाद टीम का गठन किया था। टीम के हैड कांस्टेबल मदनलाल डूडी को बाइक चोर के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी। आरोपी रोहित को पकड़ कर पूछताछ की, तो उसने ने बाइक चोरी करना स्वीकार कर लिया।