वर्ल्ड अपडेट्स:एयर इंडिया प्लेन हादसे के पीड़ित परिवार एयरलाइन के खिलाफ मामला दर्ज करा सकते हैं

अहमदाबाद में पिछले महीने 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों के परिवार अब ब्रिटेन और अमेरिका की अदालतों में बोइंग और एयर इंडिया के खिलाफ मुकदमा दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। यह हादसा भारत के सबसे भयानक विमानन हादसों में से एक है, जिसमें बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के टेकऑफ के कुछ ही सेंकेंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई थी। ब्रिटेन और अमेरिका लॉ फर्म की लीडरशिप में कुछ इंटरनेशनल कानूनी टीमें पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर काम कर रही है। ये टीमें 1999 के मॉन्ट्रियल कन्वेंशन के तहत पीड़ितों के कानूनी अधिकारों को लागू करने की कोशिश कर रही हैं, जो विमान हादसों में यात्रियों की मौत या चोट के लिए एयरलाइंस की जवाबदेही तय करती है। एयर इंडिया ने 14 जून को हर पीड़ित परिवार और जीवित बचे व्यक्ति को तत्काल आर्थिक मदद के लिए 25 लाख रुपए का अंतरिम मुआवजा देने की घोषणा की थी। इसके अलावा, एयर इंडिया की मालिक कंपनी टाटा संस ने हर पीड़ित परिवार के लिए 1 करोड़ रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। एयर इंडिया के अनुसार, विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली, और 1 कनाडाई यात्री सवार थे, साथ ही 12 क्रू मेंबर थे। हादसे के वक्त प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी मौजूद थे। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें.... पाकिस्तान की जेल में 246 नागरिक बंद, भारत ने पाकिस्तानी राजनयिक को लिस्ट सौंपी पाकिस्तान की जेलों में 246 भारतीय नागरिक बंद हैं। इनमें से 53 आम नागरिक हैं और 193 मछुआरे, जो या तो भारतीय हैं या जिनके भारतीय होने का दावा किया जा रहा है। वहीं, भारत ने पाकिस्तान को बताया कि उसकी हिरासत में 382 ऐसे नागरिक और 81 मछुआरे हैं जो पाकिस्तानी या पाकिस्तानी समझे जाते हैं। भारत और पाकिस्तान ने नई दिल्ली और इस्लामाबाद में अपने-अपने राजनयिक चैनलों के जरिए मंगलवार को एक-दूसरे के हिरासत में बंद नागरिकों और मछुआरों की लिस्ट सौंपी। इसके जरिए यह जानकारी मिली है। दोनों देशों के बीच 2008 में हुए कांसुलर एक्सेस समझौते के मुताबिक हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को ऐसी सूचियां शेयर की जाती हैं। भारत ने पाकिस्तान से अपील की है कि जिन भारतीय नागरिकों और मछुआरों ने अपनी सजा पूरी कर ली है, उनकी जल्द से जल्द रिहाई और भारत वापसी सुनिश्चित की जाए। ऐसे 159 भारतीय मछुआरे और नागरिक हैं जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं लेकिन अभी भी पाकिस्तान की हिरासत में हैं। इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह 26 ऐसे भारतीय नागरिकों और मछुआरों को तुरंत कांसुलर एक्सेस दे, जिन्हें अब तक ये सुविधा नहीं दी गई है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान से अनुरोध किया कि जब तक इन भारतीयों को रिहा कर भारत नहीं भेजा जाता, तब तक उनकी सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित की जाए। भारत ने पाकिस्तान से अपील की है कि भारत की हिरासत में मौजूद 80 पाकिस्तानी नागरिकों और मछुआरों की राष्ट्रीयता की पुष्टि जल्दी करे, ताकि उन्हें भी वापस भेजा जा सके। विदेश मंत्रालय के मुताबिक सरकार 2014 से अब तक पाकिस्तान से 2,661 भारतीय मछुआरे और 71 भारतीय नागरिक वापस लौट चुके हैं। इसमें 2023 से अब तक 500 मछुआरे और 13 नागरिकों की वापसी भी शामिल है। पाकिस्तान 1 महीने के लिए UNSC का अध्यक्ष बना, बोला- ईमानदारी से काम करेंगे पाकिस्तान मंगलवार यानी 1 जुलाई से 30 जुलाई तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता संभालेगा। पाकिस्तान को इसी साल जनवरी में दो साल के लिए UNSC का गैर-स्थायी चुना गया था। सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता इसके 15 सदस्यों के बीच हर महीने अंग्रेजी अल्फाबेट के हिसाब में बदलती रहती है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसे एक बड़ी जिम्मेदारी बताया और कहा कि उनका देश इसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएगा। UNSC का अध्यक्ष देश उस महीने की बैठकों का एजेंडा तय करता है। वह ग्लोबल मुद्दों, जैसे शांति, सुरक्षा, आतंकवाद, और क्षेत्रीय संघर्षों पर चर्चा को प्राथमिकता दे सकता है। अध्यक्ष देश UNSC की सभी औपचारिक और अनौपचारिक बैठकों की अध्यक्षता भी करता है। दूसरे विश्वयुद्ध के बाद देशों के बीच शांति, सुरक्षा और मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के मकसद से यूनाइटेड नेशंस की स्थापना हुई है। यूनाइटेड नेशंस के 6 प्रमुख अंग है जिनमें से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भी एक है। इसका मुख्य काम दुनियाभर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है। सुरक्षा परिषद की पहली बैठक 17 जनवरी 1946 को हुई थी। गठन के समय सुरक्षा परिषद में 11 सदस्य थे। 1965 में ये संख्या बढ़ाकर 15 कर दी गई। इजराइली पीएम नेतन्याहू अगले हफ्ते अमेरिका जाएंगे; ट्रम्प से गाजा जंग रोकने पर बात होगी इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अगले सोमवार को वॉशिंगटन डीसी का दौरा करेंगे। यहां वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। यह जानकारी न्यूज एजेंसी AP ने अमेरिकी प्रशासन के एक अधिकारी के हवाले से दी है। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राष्ट्रपति ट्रम्प गाजा में जंग खत्म कराने और युद्धबंदियों की रिहाई के लिए इजराइली सरकार पर दबाव बढ़ा रहे हैं। नेतन्याहू का यह दौरा इजराइल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर के वॉशिंगटन दौरे के तुरंत बाद हो रहा है। डर्मर ने इस हफ्ते अमेरिकी अधिकारियों से गाजा सीजफायर , ईरान और अन्य मुद्दों पर बातचीत की थी। पिछले हफ्ते शुक्रवार को ट्रम्प ने मीडिया को बताया था कि गाजा में अगले एक हफ्ते के भीतर सीजफायर हो जाएगा। पाकिस्तान से अफगान शरणार्थियों की वापसी की तारीख बढ़ सकती है, कल आखिरी दिन था पाकिस्तान सरकार देश में रह रहे 14 लाख अफगान शरणार्थियों को वापस भेजने की समय-सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है। यह फैसला उन शरणार्थियों के लिए राहत भरा हो सकता है जिन्हें 30 जून तक अफगानिस्तान लौटने का आदेश दिया गया था। न्यूज एजेंसी AP ने सरकारी और सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इस पर अंतिम निर्णय मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जा सकता है। अफगान नागरिकों को पाकिस्तान में अपने निजी मामलों जैसे संपत्ति की बिक्री या व्यापार समेटनेके लिए समय मिल सकेगा, ताकि वे आसानी से अफगानिस्तान लौट सकें। एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह ही विस्तार प्रस्ताव को कैबिनेट एजेंडे के लिए भेजा गया है। हालांकि, इस पर गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। धर्मगुरु दलाई लामा 2 जुलाई को पुनर्जन्म की घोषणा कर सकते हैं तिब्बती समुदाय के धर्मगुरु दलाई लामा का 90वां जन्मदिन सोमवार को धर्मशाला के मैक्लोडगंज स्थित मुख्य तिब्बती मंदिर त्सुग्लाखांग में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) के अध्यक्ष सिक्योंग पेंपा त्सेरिंग ने कहा, दलाई लामा 2 जुलाई को ‘पुनर्जन्म’ पर घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि दलाईलामा कह चुके हैं कि इस बार अगले दलाईलामा का चयन उनकी मृत्यु से पहले ही हो सकता है, जो परंपरागत प्रक्रिया से अलग है।