लेफ्टिनेंट जनरल एवीएस राठी ने संभाली कोणार्क कोर की कमान:जोधपुर में युद्ध स्मारक पर शहीद वीरों को अर्पित की श्रद्धांजलि

लेफ्टिनेंट जनरल एवीएस राठी ने संभाली कोणार्क कोर की कमान:जोधपुर में युद्ध स्मारक पर शहीद वीरों को अर्पित की श्रद्धांजलि
भारतीय थल सेना की प्रतिष्ठित कोणार्क कोर को मंगलवार को नया नेतृत्व मिला। लेफ्टिनेंट जनरल एवीएस राठी (सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल) ने मंगलवार को कोणार्क कोर के 28वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) के रूप में कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने यह जिम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा, (अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल) से ग्रहण की, जिन्होंने अपने कार्यकाल में कोर को व्यावसायिकता और प्रशासनिक उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। 34 वर्षों का सैन्य अनुभव लेफ्टिनेंट जनरल एवीएस राठी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी के पूर्व छात्र हैं। अपने 34 वर्षों के उल्लेखनीय सैन्य करियर में उन्होंने देश और विदेश में कई महत्वपूर्ण कमांड और स्टाफ नियुक्तियां संभाली हैं। जनरल राठी ने सभी व्यवसायिक सैन्य पाठ्यक्रमों में उत्कृष्टता प्राप्त की है और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करने का गौरव प्राप्त है। वीरों को दी श्रद्धांजलि कोर की कमान संभालने के अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल राठी ने जोधपुर युद्ध स्मारक पर जाकर शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सभी रैंकों के जवानों और अधिकारियों से जोश और उत्साह के साथ पेशेवर उत्कृष्टता की दिशा में सतत कार्य करते रहने का आह्वान किया। इस मौके पर कोर के वरिष्ठ अधिकारी, जवान और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह में सैन्य परंपराओं और अनुशासन की झलक देखने को मिली। कोणार्क कोर की गौरवशाली विरासत कोणार्क कोर भारतीय सेना की सबसे महत्वपूर्ण और रणनीतिक कोर मानी जाती है, जो पश्चिमी सीमाओं की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है। लेफ्टिनेंट जनरल एवीएस राठी के नेतृत्व में कोर से और अधिक उत्कृष्टता की उम्मीद की जा रही है। यह जानकारी रक्षा जनसंपर्क अधिकारी, राजस्थान, लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन ने दी।