राजस्थान में निकाय-पंचायतीराज चुनाव की तैयारियों में जुटी राष्ट्रीय लोकदल:11 जुलाई को आयोजित होगा प्रदेश स्तरीय सम्मेलन, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी होंगे शामिल

राजस्थान में निकाय और पंचायतीराज चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोकदल दल राजस्थान में पार्टी के विस्तार की तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में 11 जुलाई को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहेंगे। इससे पहले रविवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जयपुर के श्याम नगर स्थित राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अवाना के नेतृत्व में आयोजन समिति का गठन किया गया। इसमें 11 जुलाई को प्रदेश की हर विधानसभा से कार्यकर्ताओं को जयपुर लाने की और पार्टी की रीति - नीति के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई अहम सुझाव भी दिए। राष्ट्रीय लोकदल के राजस्थान अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अवाना ने कहा कि राजस्थान में पंचायती राज और निकाय चुनाव से पहले पार्टी के विस्तार को लेकर 11 जुलाई को हम कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसमें हर विधानसभा मंडल और बूथ तक पार्टी के विस्तार की रणनीति बनाई जाएगी। इसके साथ ही भविष्य में पार्टी किस तरह पंचायती राज और निकाय चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर भी 11 जुलाई को आयोजित सम्मेलन में ही फैसला किया जाएगा।