भास्कर अपडेट्स:UK इंजीनियरों की टीम तिरुवनंतपुरम पहुंची, खराब ब्रिटिश F-35B फाइटर जेट की मरम्मत शुरू

केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में ब्रिटेन का F-35B फाइटर जेट को मरम्मत के लिए हैंगर में शिफ्ट किया गया। इस विमान की जांच और सुधार के लिए ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स के तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम एयरबस A400M एटलस विमान से तिरुवनंतपुरम पहुंची। ब्रिटिश हाई कमीशन के प्रवक्ता ने बताया कि यह टीम खास उपकरण लेकर आई है, जो जेट की मरम्मत और मूवमेंट में इस्तेमाल होंगे। ब्रिटेन ने भारत द्वारा दिए गए मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (MRO) सुविधा को स्वीकार कर लिया है और अब भारतीय अधिकारियों के साथ अंतिम प्रक्रिया पर बातचीत जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि यह सब कुछ मानक प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है और भारतीय अधिकारियों व एयरपोर्ट स्टाफ के सहयोग के लिए ब्रिटेन ने धन्यवाद व्यक्त किया है। गौरतलब है कि यह लड़ाकू विमान 14 जून को आपात स्थिति में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा था। आज की अन्य बड़ी खबरें पढ़ें... पुणे में 22 वर्षीय महिला का रेप का दावा निकला झूठा, पुलिस बोली- पुणे को बदनाम करने की कोशिश पुणे के कोंढवा इलाके में 22 साल की डेटा साइंटिस्ट युवती द्वारा दर्ज कराई गई रेप की शिकायत झूठी निकली। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती ने एक फर्जी डिलीवरी एजेंट के नाम पर रेप की झूठी कहानी बनाई थी। पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया, "महिला की शिकायत झूठी थी और इससे पुलिस को गुमराह किया गया। कुछ लोग इस घटना के बहाने यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि पुणे में महिलाओं के लिए सुरक्षा की हालत खराब है।" उन्होंने कहा, "हमारी टीम ने 24 घंटे के भीतर पूरी सच्चाई सामने लाकर केस सुलझा लिया। पुणे देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है। कोई भी इस शहर की छवि को झूठे मामलों के जरिए बदनाम करने की कोशिश न करे।" तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट; कम से कम 1 की मौत, 4 घायल तमिलनाडु के विरुधुनगर में सत्तूर के पास स्थित हिंदुस्तान फायरवर्क्स फैक्ट्री में रविवार दोपहर धमाका हुआ। इसमें कम से कम 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की 10 से ज्यादा कमरे पूरी तरह तबाह हो गए और इसका असर 10 किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया। फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मलबा हटाने का काम जारी है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, यह धमाका फैक्ट्री के अंदर काम के दौरान हुआ। ये जिला शिवाकाशी के पास पड़ता है, यहीं मंगलवार को भी एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ था। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। अंडमान सागर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 मापी गई अंडमान सागर में रविवार सुबह रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, यह भूकंप सुबह 7:03 बजे समुद्र की गहराई में 10 किलोमीटर नीचे आया। भूकंप का केंद्र 6.60 डिग्री उत्तर अक्षांश और 95.05 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था। अभी तक किसी नुकसान या खतरे की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी का इंतजार है। जम्मू-कश्मीर SIA ने ड्रग्स से आतंकी फंडिंग के मामले में आतंकी सलाउद्दीन समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट दायर की जांच एजेंसी SIA ने जम्मू-कश्मीर में ड्रग्स के जरिए आतंकी फंडिंग के मामले में हिजबुल चीफ सैयद सलाउद्दीन समेत 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। जांच में सामने आया है कि सलाउद्दीन के निर्देश पर पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी करवाई जाती थी और जम्मू-कश्मीर में उसे बेचकर आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे जुटाए जाते थे। इस नेटवर्क में शामिल लोग हिजबुल के लिए काम कर रहे थे और कई ने ड्रग्स के धंधे से भारी संपत्ति भी बनाई। इनमें से एक आरोपी बशारत अहमद भट भी पाकिस्तान में रहकर सलाउद्दीन के साथ मिलकर नेटवर्क चला रहा था। SIA का कहना है कि यह पूरा जाल जम्मू-कश्मीर में शांति बिगाड़ने के लिए रचा गया था और जांच अभी भी जारी है। ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा का समापन, बहुड़ा यात्रा के साथ मुख्य मंदिर पहुंचे तीनों रथ ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा का शनिवार को समापन हुआ। भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा का रथ मुख्य मंदिर वापस पहुंच गया है। मौसी देवी गुंडिचा के मंदिर में 9 दिन विश्राम करने के बाद भगवान अपने मूल निवास, श्रीमंदिर पुरी लौटे। इस वापसी यात्रा को बहुड़ा यात्रा कहा जाता है। इसी के साथ जगन्नाथ रथ यात्रा का समापन हुआ।