हरियाणा में कैसे चलता था जुए का अड्‌डा:वॉट्सऐप पर कस्टमर बनाते, लोकेशन से अड्‌डे पर बुलाते, मंथली डेढ़ करोड़ कमाई

हरियाणा में कैसे चलता था जुए का अड्‌डा:वॉट्सऐप पर कस्टमर बनाते, लोकेशन से अड्‌डे पर बुलाते, मंथली डेढ़ करोड़ कमाई
हरियाणा के करनाल में पकड़े गए जुए के अड्‌डे को चलाने वाला घरौंडा का रिंकू अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस जैसे-जैसे उसकी कुंडली खंगाल रही है, कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पहला तो यह कि रिंकू कोई छोटा-मोटा आदमी नहीं है। वह एक प्राइवेट अस्पताल चलाता है। 5 साल पहले उसने यह अस्पताल खोला था। इसके अलावा रिंकू इस जुए के अड्‌डे से हर महीने एक से डेढ़ करोड़ रुपए कमाता था। पुलिस ने जिन 4 आरोपियों विजय, अभिषेक, रविंद्र और राकेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की है, वे भी इस काले कारोबार में रिंकू के साझीदार बताए गए हैं। ये सभी मिलकर पूरा नेटवर्क चला रहे थे। वॉट्सऐप पर कस्टमर बनाए जाते थे। लोकेशन शेयर कर उन्हें अड्‌डे की जानकारी दी जाती थी। जुए के अड्‌डे पर शराब पार्टी का पूरा इंतजाम करने का जिम्मा रिंकू का था, जिसकी एवज में वह 50 हजार रुपए ज्यादा लेता था। मगर, एक चूक से पुलिस उनके इस नेटवर्क तक पहुंच गई और 55 लोगों को एक साथ धर दबोचा। कौन है रिंकू, कैसे चलाता था पूरा नेटवर्क, जुआघर में एंट्री की क्या थी शर्त और पुलिस इस गिरोह तक कैसे पहुंची? पढ़िए दैनिक भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट... पहले जानिए जुआघर में मास्टरमाइंड और उसके साथियों के बारे में... अब जानिए कैसे पकड़ा गया जुए का अड्‌डा... यहां जानिए कैसे चलता था पूरा नेटवर्क... रिंकू की अग्रिम जमानत याचिका खारिज घरौंडा में जुए के अड्डे का मुख्य सूत्रधार रिंकू की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी। इसके साथ ही सभी आरोपियों में से 47 ने करनाल कोर्ट में बेल के लिए याचिका लगाई हुई है, जिसकी सुनवाई सोमवार को होगी। ------------------ जुआघर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... हरियाणा पुलिस ने एक घर से 55 जुआरी पकड़े:जमीन पर बिखरे मिले ₹12 लाख, पुलिस को गिनने में एक घंटा लगा; शराब भी परोस रहे थे हरियाणा के करनाल में CM फ्लाइंग ने जुए के अड्डे पर रेड की। यहां पुलिस ने मौके से जुआ खेलते 55 जुआरी पकड़े। इनसे 12 लाख रुपए, 46 मोबाइल, 6 बाइक, एक पिस्टल और 6 कारें बरामद की हैं। रेड के दौरान 500 और 100 रुपए के नोट जमीन पर बिखरे मिले। पुलिस कर्मचारियों को कैश गिनने में 1 घंटा लगा। (पूरी खबर पढ़ें)