फूलों की दुकान से दान-पेटी चोरी, VIDEO:गल्ले के लॉक को तोड़ने के लिए की मशक्कत, नहीं टूटा तो हुए फरार

फूलों की दुकान से दान-पेटी चोरी, VIDEO:गल्ले के लॉक को तोड़ने के लिए की मशक्कत, नहीं टूटा तो हुए फरार
अजमेर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में दुकान में चोरी की वारदात सामने ही है। दो चोरों ने ताले तोड़कर दुकान में रखे दान पेटी को चोरी कर फरार हो गए। चोरों ने दुकान में रखे गल्ले को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन नहीं टूटने पर वहां से भाग गए। दुकान में लगे सीसीटीवी में वारदात कैद हुई है। पीड़ित की शिकायत पर क्लॉक टावर थाना पुलिस जांच में जुटी है। पीड़ित दिनेश ने बताया कि उसकी कवंडर्सपुरा में फूलों की दुकान है। देर रात दुकान के ताले तोड़कर चोर अंदर घुस गए थे। जिनके द्वारा दुकान में रखी दान पेटी को चोरी कर फरार हो गए। इसके साथ ही उन्होंने दुकान के अंदर एक गल्ला रखा हुआ था। उसके लॉक को भी एक चोर ने काफी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं टूटा तो दोनों वहां से भाग गए। दान पेटी में हजारों रुपए नगदी थी। क्लॉक टावर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। CCTV में वारदात कैद फूलों की दुकान में लगे सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद हुई है। एक चोर दुकान में रखे गल्ले के लॉक को तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। चोर ने लोक को काफी देर तक तोड़ने का प्रयास किया लेकिन लॉक नहीं टूटा। इसके बाद चोर वहां से भाग गया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है।