प्री-मानसून की बारिश बन गई काल:नहा रहे बच्चों पर गिरी बिजली, एक की मौत दूसरा घायल, बयाना में किसान चपेट में आया

प्री-मानसून की बारिश बन गई काल:नहा रहे बच्चों पर गिरी बिजली, एक की मौत दूसरा घायल, बयाना में किसान चपेट में आया
जिले में मंगलवार शाम प्री-मानसून की दस्तक ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं यह बारिश जानलेवा साबित हुई। भरतपुर और डीग जिले में आकाशीय बिजली से एक वृद्ध और एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं दूसरा बच्चा घायल हो गया। इसके अलावा कई जगह पशुओं की भी मौत हो गई। डीग के खोह थाना अंतर्गत गांव नगला महारानियां में मंगलवार की शाम करीब 5 बजे बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि दूसरा 10 वर्षीय बालक बेहोश हो गया। वहीं बयाना के गांव कपूरा ढहर में आकाशीय बिजली गिरने से 60 वर्षीय किसान रामनिवास गुर्जर पुत्र हल्लूराम की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 5 बजे बारिश के दौरान गांव नगला महारानियां में खेत में बने मकान के पीछे 8 वर्षीय आकाश पुत्र सिरदारी गुर्जर और उसका 10 वर्षीय दोस्त माधव पुत्र दया राम गुर्जर दोनों बारिश में नहा रहे थे। तभी अचानक बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से आकाश गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि माधव गुर्जर बेहोश हो गया। दोनों को परिजन रेफरल चिकित्सालय ले गए। डॉ. सोहित सिंघल के अनुसार आकाशीय बिजली की चपेट में आने से माधव उस समय अचेत हो गया था । लेकिन रेफरल चिकित्सालय में लाए जाने के दौरान वह होश में था। माधव को प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल चिकित्सालय से इलाज के लिए आर बी एम हॉस्पिटल भरतपुर रेफर कर दिया गया है। डॉ गजेंद्र पाल सिंह के अनुसार आकाश की आकाशीय बिजली गिरने से उसका कार्डियो अरेस्ट होने से आकाश की मौत हो गई। आकाश दो बहनों का इकलौता भाई था। उसका पिता सिरदार गुर्जर लघु किसान हैं। जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।