पाक विस्थापितों को बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहा:बोरानाडा ऑफिस का किया घेराव, बोले- पैसे जमा करवाने के बाद भी समाधान नहीं

जोधपुर के बोरानाडा के बिजली घर का गुरुवार को पाक विस्थापितों ने घेराव किया। पाक विस्थापितों का कहना था कि बिजली विभाग की ओर से उन्हें बिजली कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। इसके लिए उन्हें चक्कर कटवाए जा रहे हैं। वहीं जिन घरों में बिजली के कनेक्शन है, वहां पर कम वोल्टेज की समस्या है। धरना स्थल पर पाक विस्थापितों का नेतृत्व कर रहे वीरेंद्र प्रताप सिंह पाल ने बताया- बोरानाडा के बिजली घर में कई नकारा अफसर काम कर रहे हैं जो जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं। यह अफसर मौके पर जाने के बजाय AC के कमरों में बैठकर प्लानिंग बनाते हैं। पाक विस्थापितों की इस बस्ती में 2000 से ज्यादा ऐसे लोग हैं जो बिजली विभाग की वजह से परेशान हैं। इन लोगों को 1500 से 2000 रुपए खर्च कर बिजली कनेक्शन के लिए विभाग की ओर से फाइल मंगवाई गई। कनेक्शन को लेकर जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करवाने के बावजूद उन्हें कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। जबकि जिन घरों में बिजली के कनेक्शन है, वहां ढंग से एक बिजली का बल्ब भी नहीं जलता है। ये सभी वो लोग है जो पाकिस्तान में प्रताड़ित होकर भारत इस उम्मीद के साथ आए कि यहां उनके सपने पूरे होंगे लेकिन यहां का भ्रष्ट प्रशासन उनके सपनों पर पानी फेर रहा है। यही वजह है कि यह लोग बिजली की फाइल लेकर कई महीनों से चक्कर काट रहे हैं। उसके बावजूद उन्हें डॉक्यूमेंट में कमी बताकर कनेक्शन नहीं दिए जा रहें हैं। जबकि जिन लोगों के पास बिजली के कनेक्शन है, उन लोगों के घरों तक ढंग से बिजली का एक बल्ब तक नहीं चलता है। कई बार अवगत करवाने के बावजूद बिजली विभाग के जिम्मेदार समाधान नहीं कर रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर बिजली विभाग के XEN हरीश देवपाल ने बताया- विभाग की ओर से मौके पर जाकर सर्वे करवाया जा रहा है, जिन लोगों के पास कागजात पूरे है। उन लोगों को कनेक्शन दिया जा रहा है। जहां तक बात कम वोल्टेज की है, उसे भी जल्द ठीक कर लिया जाएगा। इधर, प्रदर्शनकारी समाधान नहीं होने पर धरना स्थल से उठे नहीं। ऐसे में विभाग की ओर से उच्च क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर कॉलोनी में लगाया गया। इसके बाद धरना समाप्त किया गया वहीं विभाग के अधिकारियों की ओर से जिन घरों में बिजली के कनेक्शन के फायदे पेंडिंग है उसमें भी जल्द कनेक्शन करने का आश्वासन दिया गया है।