धौलपुर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सरमथुरा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार मेहरड़ा के निर्देश पर 5 जून को की गई कार्रवाई में पुलिस ने आशाराम आश्रम के पास से अवैध खनन में प्रयुक्त वाहन और उपकरण जब्त किए। इनमें 3 ट्रक में लदे ब्लॉक पत्थर, 2 हाइड्रा, 5 ट्रैक्टर कंप्रेसर मशीन के साथ और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली शामिल है। पहले मामले में मंडरायल के मैगेपुरा निवासी सुमरन पुत्र भजनलाल को गिरफ्तार किया गया। दूसरे मामले में सरमथुरा के खैमरी निवासी कारूलाल, पवैनी के बबलू और भूमिया मठ सरमथुरा के शाहिद को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों पर खनन अधिनियम की धारा 303(2), वन अधिनियम की धारा 41, 42 और MMRD एक्ट की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।