ट्रम्प के गोल्फ क्लब के ऊपर उड़ा एयरक्राफ्ट:F-16 फाइटर जेट ने नो-फ्लाइंग जोन से बाहर निकाला; अमेरिकी राष्ट्रपति वीकेंड मना रहे थे

अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित बेडमिंस्टर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के गोल्फ क्लब के ऊपर एक एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी। यह इलाका नो-फ्लाइंग जोन में आता है। घटना शनिवार की है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में इस चूक के बाद नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने एयरक्राफ्ट को प्रतिबंधित एयर स्पेस से बाहर निकालने के लिए F-16 फाइटर जेट बुलाए। NORAD के F-16 फाइटर जेट ने फ्लेयर्स तैनात किए। इससे सिविल विमान के पायलट का ध्यान जेट की तरफ गया। इसके बाद उसने एयरक्राफ्ट को प्रतिबंधित इलाके से बाहर किया। इस घटना पर व्हाइट हाउस ने कोई बयान नहीं दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बेडमिंस्टर गोल्फ क्लब में 4 जुलाई से रविवार तक वीकेंड मनाने के लिए पहुंचे हैं। TFR एरिया में एक दिन में 5 बार घुसपैठ हुई
NORAD के मुताबिक, यह घटना ट्रम्प के वेस्ट पाम बीच गोल्फ कोर्स में गोल्फ का राउंड खत्म करने के ठीक बाद हुई थी। F-16 ने पायलट का ध्यान आकर्षित करने के लिए फ्लेयर (आग की लपटें) छोड़े थे। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना से ट्रम्प के शेड्यूल या सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा है। इस घुसपैठ से एक दिन पहले, F-16 फाइटर जेट्स ने ट्रम्प के गोल्फ क्लब और आवास से वेस्ट पाम बीच कोर्स पर पहुंचने के ठीक बाद जांच की थी। NORAD ने बताया कि शनिवार को टेम्पररी फ्लाइट रिस्ट्रिक्शन (TFR) एरिया में 5 बार घुसपैठ हुई। पिछले कुछ हफ्तों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। पायलटों से उड़ान भरने से पहले सभी नोटिफिकेशन की जांच करने की अपील की गई है। मार्च में ट्रम्प के रिसॉर्ट से गुजरे थे 3 विमान मार्च में एक ऐसी ही घटना हुई थी, जब फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रम्प के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर 3 विमानों को उड़ता हुआ देखा गया था। ये विमान ट्रम्प के रिसॉर्ट के ऊपर से होकर गुजरे। इसके बाद तुरंत NORAD ने F-16 फाइटर जेट्स को भेजकर विमानों प्रतिबंधित इलाके से हटाया गया था। F-16 फाइटर जेट ने फ्लेयर्स तैनात कर 3 सिविलियन विमानों को इलाके से बाहर निकाला। इन 3 सिविलियन विमानों ने राष्ट्रपति ट्रम्प के रिसॉर्ट के ऊपर एयर स्पेस का उल्लंघन किया था। ट्रम्प का रिसॉर्ट नो फ्लाइंग जोन में आता है। 2024 में ट्रम्प की सुरक्षा में दो बार बड़ी चूक हुई- 1. 13 जुलाई, 2024: ट्रम्प के कान को छूते हुए निकली गोली पेन्सिल्वेनिया के बटलर शहर में एक रैली को संबोधित करते वक्त ट्रम्प पर हमला हुआ था। इस दौरान एक गोली ट्रम्प के कान को छूते हुए निकल गई थी। हमलावर की पहचान 20 साल के युवक थॉमस क्रूक्स के तौर पर हुई थी। उसने AR-15 राइफल से 8 गोलियां चलाई थीं। फायरिंग के तुरंत बाद सीक्रेट सर्विस के अफसरों ने हमलावर को मार गिराया था। पूरी खबर पढ़ें... 2. 15 सितंबर, 2024: ट्रम्प के गोल्फ क्लब में AK-47 के साथ छिपा था हमलावर ट्रम्प फ्लोरिडा में पाम बीच काउंटी के इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में खेल रहे थे। तभी उनकी सुरक्षा में लगे सीक्रेट सर्विस एजेंट को झाड़ियों में एक संदिग्ध छिपा दिखाई दिया। उसके पास AK-47 जैसी राइफल और गो प्रो कैमरा था। बंदूक का निशाना गोल्फ कोर्स की तरफ था। ट्रम्प और हमलावर के बीच की दूरी करीब 300 से 500 मीटर थी। पूरी खबर पढ़ें...