जून का कोटा फुल:25 दिन में 49.7 और पूरे जून में 76.8 मिमी बारिश होनी चाहिए, अब तक 110 हो चुकी

पर मेहरबान रहे। बुधवार दोपहर 2 बज अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। यह शाम करीब 5 बजे तक चला। शाम 5 बजे तक 24 घंटे में 19 मिमी (पौन इंच) पानी गिरा। रात 1 बजे फिर बारिश का दौर शुरू हो गया, जो रुक-रुककर सुबह तक जारी रहा। खास बात यह है कि एक जून से 25 जून तक जिले में 110 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इन 25 दिनों में बारिश का औसत स्तर 49.7 मिमी तय है। अब तक 60.3 मिमी यानी 121% ज्यादा पानी गिर चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पूरे जून माह की बात करें तो 30 जून तक बारिश का औसत आंकड़ा 76.8 मिमी तय है। पूरे माह के औसत आंकड़े से भी 33.5 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है। अभी 5 दिन बचे हैं। ऐसे में जो भी बारिश होगी, वह अतिरिक्त ही होगी। इस बार मानसून तय समय 25 जून से 7 दिन पहले 18 जून को ही आ गया था। मानसून के अगले 3 माह तक अच्छी बारिश की उम्मीद है। उदयपुर में मानसून सीजन में कुल बारिश का आंकड़ा 617.7 मिमी तय है। दिन का पारा ढाई डिग्री गिरा, औसत से 5.5 डिग्री ठंडाः शहर में बुधवार को चेतक सर्किल, देहली गेट, सूरजपोल, ओल्ड सिटी समेत अन्य इलाकों में करीब 1 घंटे तक तेज बारिश हुई। सवीना, तीतरड़ी समेत कुछ इलाकों में 20-25 मिनट हल्की बारिश हुई। मौसम सुहावना हो गया। दिन का तापमान ढाई डिग्री कम होकर 32 डिग्री पर रहा। यह औसत (37.5 डिग्री) से 5.5 डिग्री कम है। रात के पारे में 0.6 डिग्री की गिरावट आई और पारा 25 डिग्री पर रहा। यह भी औसत 26.4 डिग्री से 1.4 डिग्री कम है। माह पूरा होने से पहले ही 36 मिमी ज्यादाः 2024 में मानसून तय तारीख 25 जून को आया था। उस समय एक से 25 जून तक 45.1 मिमी पानी बरसा था। इस बार उसके मुकाबले 64.9 मिमी ज्यादा पानी गिर चुका है। पूरे जून माह में औसत 76.8 के मुकाबले 74 मिमी पानी बरसा था। इस बार 36 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी है। आगे क्या... मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार जिले में आगामी 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। संभाग के अन्य जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है