चलती ट्रेन से गिरा सालासर का युवक:देपालसर के पास ट्रैक पर मिला घायल, अस्पताल में भर्ती

चूरू में सालासर के चारिया गांव निवासी सांवरमल मेघवाल (36) के साथ रेल यात्रा के दौरान हादसा हो गया। वे सुजानगढ़ से चूरू कोर्ट जाते समय देपालसर के पास चलती ट्रेन से गिर गए। ट्रैक पर घायल अवस्था में पड़े सांवरमल को ट्रैक मैन ने देखा और रेलवे प्रशासन को सूचना दी। रेलवे पुलिस के एएसआई हरफूल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद भर्ती कर लिया। घायल के पैर में गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही घायल के परिचित पति-पत्नी भी अस्पताल पहुंच गए। एएसआई हरफूल सिंह ने घायल के पास से मिले रुपए, मोबाइल और अन्य सामान उनके परिचितों को सौंप दिया। फिलहाल सांवरमल का इलाज जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।