खाजूवाला तंत्र-मंत्र हत्या मामले में नया खुलासा:गफ्फार के बेटे से पुलिस ने बरामद किए चालीस लाख रुपए, तांत्रिक का गायब होना संदिग्ध

खाजूवाला तंत्र-मंत्र हत्या मामले में नया खुलासा:गफ्फार के बेटे से पुलिस ने बरामद किए चालीस लाख रुपए, तांत्रिक का गायब होना संदिग्ध
बीकानेर के खाजूवाला में तांत्रिक क्रिया करके पचास लाख रुपए की लूट और तीन जनों की हत्या के मामले में अब नया खुलासा हो गया है। जिस गफ्फार के घर पर तंत्र-मंत्र किया गया था, उसी के बेटे की कार से पुलिस ने चालीस लाख रुपए बरामद कर लिए हैं, जबकि दस लाख रुपए का अभी पता लगाया जा रहा है। इस मामले में अब जोधपुर निवासी रामस्वरूप और झारखंड निवासी मनोज के बयान का इंतजार हो रहा है। ये दोनों फिलहाल पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। एडिशनल एसपी (ग्रामीण) कैलाश सिंह सांदू ने बताया कि सलमान की कार की डिग्गी से चालीस लाख रुपए बरामद हुए हैं। मृतक गफ्फार के परिजनों से अब पूछताछ की जा रही है। तांत्रिक के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। तीनों मृतकों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी अब तक पुलिस को नहीं मिली है। रामस्वरूप और मनोज के पूरी तरह ठीक होने के बाद उनके बयान लिए जाएंगे। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि पूरा मामला क्या है? एम. शिवा कोई है या नहीं? अब ये भी संदिग्ध हो गया है कि एम. शिवा नाम का कोई तांत्रिक है या नहीं? गफ्फार के बेटे से ही चालीस लाख रुपए बरामद होने के बाद इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। सलमान ने ही कहा था कि पचास लाख रुपए लेकर एम. शिवा फरार हो गया है और अब उसी से चालीस लाख रुपए बरामद होने से उसकी भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। इसीलिए पुलिस सलमान के साथ ही उसकी बहन शबनम, बहनोई मुश्ताक, बहन का ससुर अब्दुलरहमान, मौसा यार मोहम्मद सहित अन्य परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। इस पूरे मामले की तफ्तीश के लिए रविवार को एडिशनल एसपी सांदू स्वयं खाजूवाला पहुंचे और पूछताछ की। सीओ अमरजीत सिंह चावला और थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत भी इस मामले में लगातार कड़ी जोड़ने में लगे हैं।