केंद्रीय मंत्री ने 15 हजार फीट ऊंचाई पर गाना गाया,VIDEO:रिजिजू बोले-हिमाचल में यहां सिंगिंग मुश्किल; सिंगर मोहित और कंगना साथ मौजूद रहीं

केंद्रीय मंत्री ने 15 हजार फीट ऊंचाई पर गाना गाया,VIDEO:रिजिजू बोले-हिमाचल में यहां सिंगिंग मुश्किल; सिंगर मोहित और कंगना साथ मौजूद रहीं
हिमाचल प्रदेश दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लाहौल-स्पीति स्थित 15 हजार फीट ऊंचे कुंजम दर्रे में खास अंदाज में संगीत का आनंद लिया। उन्होंने पार्श्व गायक मोहित चौहान और सांसद कंगना रनोट के साथ एक गीत गुनगुनाया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया। रिजिजू ने बताया कि इतनी ऊंचाई पर गाना गाना आसान नहीं होता, क्योंकि वहां ऑक्सीजन की कमी होती है, जिससे सांस लेना भी चुनौती बन जाता है। 'संसार की हर शह का इतना ही फसाना है.....' रिजिजू ने कुंजम दर्रा पहुंचने पर मोहित चौहान से गाना सुनने की इच्छा जाहिर की। तब मोहित चौहान ने महेंद्र कपूर द्वारा गाए गाने 'संसार की हर शह का इतना ही फसाना है, एक धुंध से आना है, एक धुंध में जाना में है'.. गाना गुनगुनाया। इस दौरान उनके साथ मोहित चौहान और कंगना के अलावा स्थानीय विधायक अनुराधा राणा और लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर भी मौजूद रहे। 4 दिन के हिमाचल दौरे पर आए थे रिजिजू किरेज रिजिजू चार दिन के हिमाचल के दौरे पर थे। यहां उन्होंने शिमला में इमरजेंसी के 50 साल पूरा होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा। इसके बाद वह किन्नौर और फिर लाहौल स्पीति गए। दोनों जगह उन्होंने करोड़ों रुपए की विभिन्न प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया। रिजिजू ने किन्नौर के तरांडा ढांक का वीडियो भी शेयर किया था इससे पहले किरेज रिजिजू ने शिमला से किन्नौर जाते वक्त 90 डिग्री के ढलान वाले तरांडा ढांक को काटकर बनाई गई खतरनाक सड़कों का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था। इसमें वह कह रहे थे कि अगर यहां से कोई नीचे गिरा तो जिंदा तो दूर, हड्‌डी भी नहीं मिलेगी। अब उनका यह नया वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।