अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत:बाइक से उछलकर सड़क पर गिरा, कुचलकर हुआ मौके से फरार

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत:बाइक से उछलकर सड़क पर गिरा, कुचलकर हुआ मौके से फरार
चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच 11 पर होटल हवेली के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक राकेश जाट (29) के भाई विद्याधर ने पुलिस को बताया कि राकेश मिस्त्री का काम करता था। वह गांव रघुनाथपुरा की तरफ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान फतेहपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राकेश का हेलमेट भी टूट गया। वह बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गया। अज्ञात वाहन उसे कुचलते हुए फरार हो गया। रतनगढ़ पुलिस ने युवक के परिजन की शिकायत पर अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस वाहन ड्राइवर की तलाश कर रही है।