अजय के 'फिंगर डांस' पर काजोल की चुटकी:बोलीं- वो इकलौता इंसान, जो उंगलियों से नाच सकता है, अजय ने कहा- मेरे लिए ये भी मुश्किल

Jul 14, 2025 - 23:22
 0  0
अजय के 'फिंगर डांस' पर काजोल की चुटकी:बोलीं- वो इकलौता इंसान, जो उंगलियों से नाच सकता है, अजय ने कहा- मेरे लिए ये भी मुश्किल
अजय देवगन अपने एक अनोखे डांस स्टेप की वजह से चर्चा में हैं। जब से उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का गाना 'पहला तू दूजा तू' रिलीज हुआ है, तब से उनके 'फिंगर डांस' को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। इस स्टेप का लोग जमकर मजाक बना रहे हैं। अब काजोल ने भी पति के इस वायरल डांस स्टेप पर अपना रिएक्शन दिया है। मिस मालिनी चैनल से बात करते हुए काजोल ने मजाकिया लहजे में कहा, 'मुझे लगता है कि अजय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अच्छे डांसरों में से एक हैं। क्योंकि वो इकलौते इंसान हैं, जो अपनी उंगलियों से डांस कर सकते हैं। पहले होता था कि एक्टर चल के आते थे, तो म्यूजिक उसके हिसाब से बनता था। अभी तो सिर्फ उंगलियों से कर रहे हैं। एक, दो, तीन, चार...मुझे लगता है कि वो फिल्म इंडस्ट्री में सबसे स्मार्ट डांसर्स में से एक हैं।' वहीं, ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब अजय से उनके स्टेप को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- 'आप लोग मेरा मजाक उड़ाते हो। मेरे लिए ये स्टेप भी करना मुश्किल था। मैंने कर दिया है, इसके लिए आप सबको मेरा शुक्रगुजार होना चाहिए।' हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब अजय ने अपने डांस से सबको हैरान कर दिया है। इससे पहले 'एक्शन-जैक्सन' का 'धूम-धाम', ‘सिंघम’ का टाइटल ट्रैक हो या ‘सन ऑफ सरदार’ का 'पों-पों' गाना, अजय ने इन गानों में भी अपने डांस स्टेप्स से सुर्खियां बटोरीं थी। उनके ये सारे ही स्टेप ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर रहे हैं। बता दें कि 'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। इस फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है। इसमें रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया जैसे एक्टर्स भी हैं। इसमें दिवंगत मुकुल देव ने अभिनय किया है। पहली फिल्म 'सन ऑफ सरदार' साल 2012 में आई थी, जिसे अश्विनी धीर ने डायरेक्ट किया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0