अंबेडकर पार्क के लिए भूमि आवंटन की मांग:जाटव समाज ने अपराध मामलों की जांच समेत कई मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अंबेडकर पार्क के लिए भूमि आवंटन की मांग:जाटव समाज ने अपराध मामलों की जांच समेत कई मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
धौलपुर में जाटव समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। समाज की प्रमुख मांग में अंबेडकर पार्क के लिए 19 बीघा भूमि का आवंटन शामिल है। यह भूमि राजस्व ग्राम शेखूपुर में स्थित है, जिसका क्षेत्रफल 20391 वर्ग मीटर है। अंबेडकर पार्क की चारदीवारी निर्माण के लिए विधायक निधि से स्वीकृत 30 लाख रुपए के कार्य को भू-माफियाओं द्वारा रोका जाने का मुद्दा भी उठाया गया। समाज ने मांग की है कि सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए। साथ ही धौलपुर मुख्यालय पर बौद्ध विहार धाम के लिए 30 बीघा जमीन की मांग की गई। ज्ञापन में दो अपराध मामलों की जांच को लेकर भी मांग की गई। पहला मामला सरमथुरा थाने का है, जहां 5 अगस्त को चरखंडी जाटव की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया गया था। दूसरा मामला राजाखेड़ा का है, जिसमें 2014 में अनीता की हत्या कर शव नाले में डाला गया था। इसके अलावा ग्राम पंचायत चौहानपुरा में स्वीकृत पशु चिकित्सालय के निर्माण कार्य को शुरू करने की मांग भी की गई। यह कार्य वर्तमान में एक व्यक्ति द्वारा रोका हुआ है।