40 दिवसीय कौशल विकास व अभिरुचि शिविर का समापन

राजसमंद| राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय, शिक्षा विभाग व स्थानीय संघ के साझे में 17 मई से 25 जून तक चला 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास व अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर प्रमोद पालीवाल, मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल व विशिष्ट अतिथि भानु पालीवाल, प्रकाश रांका, अशोक रांका, अभिलाषा मिश्रा, डॉ. रचना तैलंग, विनोद सोनी, खुशकमल, अनिल व्यास, चिंटू पालीवाल, रामचंद्र पूर्बिया, राधेश्याम राणा, गोविंद औदिच्य, केसर सालवी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट-गाइड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से हुई। अतिथियों का स्वागत तिलक व प्रसादी इकलाई से किया गया। सपना राजपुरोहित के निर्देशन में स्वागत गीत व पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। शिविर प्रभारी धर्मेंद्र अनोखा ने बताया कि श्री बालकृष्ण विद्या भवन, कांकरोली परिसर में आयोजित शिविर में सिलाई, मेहंदी, ब्यूटिशियन, कुकिंग, पेंटिंग, कंप्यूटर, वेस्ट से बेस्ट, मेक्रेम, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। अतिथियों ने बच्चों की कलाकृतियों की सराहना की। पूर्व सीओ गाइड अभिलाषा मिश्रा को विदाई दी गई। नव नियुक्त सीओ सुनील सोनी का स्वागत किया गया। दक्ष प्रशिक्षकों को प्रशंसा पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित प्रशिक्षकों में राकेश टांक, रमेश बुनकर, राजेन्द्र आचार्य, लीलाधर पालीवाल आदि मौजूद रहे।