3 हजार के लेनदेन को लेकर बुजुर्ग पर हमला:अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, बेटे ने दर्ज करवाया हत्या का मामला

अजमेर के श्रीनगर थाना क्षेत्र में 3 हजार के लेनदेन की बात को लेकर एक बुजुर्ग पर दो युवकों ने हमला कर दिया। गंभीर घायल बुजुर्ग को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग के बेटे ने दो युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है। श्रीनगर थानाधिकारी जसवंत सिंह ने बताया- ग्राम हाथीपट्टा निवासी रामसिंह (65) पुत्र हजारी रावत रविवार की रात अपने बेटे नरेन्द्र के साथ काम करने वाले कैलाश रावत व फूलसिंह दोनों उधार के रुपए चुकाने की बात को लेकर नरेन्द्र की बाइक छीनकर अपने घर ले गये थे। इसी बात का उलाहना देने गए नरेन्द्र के पिता रामसिंह के साथ दोनों आरोपियों ने लात घूंसों से पिटाई कर डाली, जिसमे उसके शरीर के कई हिस्सों मे चोटें आई। परिजन उसे श्रीनगर के हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान सोमवार रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अजमेर जेएलएन मेडिकल बोर्ड से वृद्ध के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक के पुत्र सुवा सिंह रावत ने अपने गांव के कैलाश रावत व फूलसिह रावत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। दोनों आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के लगाए आरोप एक माह पूर्व मृतक के पुत्र नरेन्द्र सिंह ने पुलिस थाना श्रीनगर मे गांव के चार लोगों के खिलाफ अपनी जान का खतरा होने की शिकायत दी थी। परिजनों ने बताया कि लिखित शिकायत देने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई नही की गई। मृतक के पुत्र नरेन्द्र ने नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव को पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने शिकायत भी दी थी। इनपुट-योगेश कुमावत,श्रीनगर