1000 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, 2 इंजीनियर गिरफ्तार

1000 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, 2 इंजीनियर गिरफ्तार
भरतपुर पुलिस ने बुधवार को देशभर में एक हजार करोड़ रुपए की ठगी के करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी दो इंजीनियरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली का रोहित शर्मा और गोरखपुर का अनूप श्रीवास्तव है। रोहित ने दिल्ली एनआईटी और अनूप ने एनआईटी बेंगलुरू से इंजीनिरिंग की है। आरोपी फर्जी कंपनी से ठगी का नेटवर्क चला रहे थे। भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि कुछ समय पहले धौलपुर के साइबर क्राइम थाने में हरि सिंह नाम ने 15 लाख रुपए की ठगी का केस दर्ज करवाया था। जांच में आया कि ठगी के देश भर में 4 हजार केस दर्ज हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीमें बनाई गईं। 6 मार्च को धौलपुर साइबर थाने में हरिसिंह ने फिनो पेमेंट बैंक के खाते से साइबर ठगी की शिकायत 1930 हेल्पलाइन पर की थी। बेंगलुरू से चला रहे थे नेटवर्क, 25 कंपनियों को जोड़ा था जांच में आया कि गैंग ने एबंडन्स पेमेंट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नाम से बेंगलुरू में फर्जी पेमेंट कंपनी खोल रखी थी। कंपनी के नाम पर ऑनलाइन गेमिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी की जा रही थी। अनूप कंपनी में ऑन-बोर्डिंग का कार्य करता था, जबकि रोहित शर्मा तकनीकी संचालन संभाल रहा था। 25 अन्य कंपनियों के मर्चेंट को जोड़ा गया। ट्रांजेक्शन का पूरा नियंत्रण मुख्य सरगना शशिकांत और रोहित दुबे के पास था। फिलहाल, आरोपियों के पूछताछ के बाद कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं।