हिसार-तिरुपति स्पेशल में 1 थर्ड एसी कोच बढ़ाया

हिसार-तिरुपति स्पेशल में 1 थर्ड एसी कोच बढ़ाया
जयपुर | रेलवे द्वारा ट्रेनों में अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए ट्रेन नंबर 04717/18 हिसार-तिरुपति-हिसार स्पेशल में हिसार से 28 जून तक और तिरुपति से 30 जून तक 1 थर्ड एसी कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इसके बाद ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 8 थर्ड एसी, 8 स्लीपर और 4 जनरल कोच होंगे।