सेंसेक्स 690 अंक गिरकर 82,500 पर बंद:निफ्टी भी 205 अंक लुढ़का; IT, ऑटो और रियल्टी शेयर्स सबसे ज्यादा फिसले
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (11 जुलाई) को सेंसेक्स 690 अंक गिरकर 82,500 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 205 अंक की गिरावट रही, ये 25,150 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयरों में गिरावट और 7 में तेजी रही। TCS, महिंद्रा और टाटा मोटर्स सहित कुल 14 शेयरों में 1% से 3.5% तक की गिरावट रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर 4.65% ऊपर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में गिरावट और 11 में तेजी रही। NSE के IT में 1.78%, ऑटो में 1.77%, मीडिया में 1.60% और रियल्टी शेयर में 1.21% की गिरावट रही। वहीं, FMCG, फार्मा और हेल्थकेयर में तेजी चढ़कर बंद हुए। ग्लोबल मार्केट में तेजी 10 जुलाई को घरेलू निवेशकों ने ₹591 करोड़ के शेयर खरीदे स्मार्टवर्क्स का IPO 60% सब्सक्राइब हुआ स्मार्टवर्क्स के IPO का आज दूसरा दिन है। सुबह 10 बजे तक यह 60% सब्सक्राइब हो चुका है। IPO की शुरुआत बेहतर रही। पहले दिन गुरुवार (10 जुलाई) को यह IPO 52.22% भर गया। कंपनी को एक करोड़ शेयरों की तुलना में 52.51 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 57% तक खरीदा। वहीं बड़े निवेशकों में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 1.04 गुना भर गया। कंपनी इस IPO से करीब 583 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसका इस्तेमाल कारोबार को बढ़ाने और कर्ज कम करने के लिए करेगी। यह इश्यू 14 जुलाई को बंद हो जाएगा। यह देश की सबसे बड़ी ‘मैनेज्ड कैंपस ऑपरेटर’ कंपनी है। एक करोड़ वर्ग फीट स्पेस मैनेज करती हैं। गूगल, ग्रो, मेक माइ ट्रिप, LT, ब्रिजस्टोन और फिलिप ग्लोबल जैसी 700 कंपनियां क्लाइंट है। खबर डिटेल में पढ़ें... कल बाजार में 436 अंक की गिरावट रही थी हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार (10 जुलाई) को सेंसेक्स 346 अंक गिरकर 83,190 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी में 121 अंक की गिरावट रही, ये 25,355 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयरों में गिरावट और 8 में तेजी रही। BEL, एयरटेल और एशियन पेंट्स के शेयरों में 2.6% की गिरावट रही। मारुति, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयर्स 1.3% चढ़कर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयर्स में से 38 नीचे जबकि 12 चढ़कर बंद हुए। NSE के बैंकिंग, IT, FMCG और हेल्थकेयर सेक्टर में 1% तक की गिरावट रही। मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर्स ऊपर बंद हुए। ---------------------------- बाजार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें शेयर बाजार के लिए 10 जुलाई अहम: ये दिन निफ्टी की अगली दिशा तय कर सकता है, 5 बड़े ट्रिगर जो मार्केट को प्रभावित करेंगे शेयर बाजार में कल से शुरू होने वाले हफ्ते के लिए 10 जुलाई अहम होने वाला है। वेल्थ-व्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हरशुभ शाह के मुताबिक ये दिन बाजार की अगली दिशा तय कर सकता है। वहीं उन्होंने अपनी वीकली मार्केट रिपोर्ट में कुछ खास समय और स्तर बताए हैं। इसके अलावा भारत-अमेरिका ट्रेड डील, पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। चलिए समझते हैं कि इस हफ्ते बाजार में क्या हो सकता है… पढ़ें पूरी एनालिसिस...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0