रूस का यूक्रेन पर 550 मिसाइल और ड्रोन से हमला:23 घायल; जेलेंस्की का दावा– 270 मिसाइलें मार गिराईं, 200 से ज्यादा ड्रोन जाम किए

रूस ने यूक्रेन पर शुक्रवार सुबह 500 मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया कि इनमें से 270 मिसाइलों को हवा में मार गिरा गया। इनके अलावा 330 शाहेद ड्रोन भी थे। इनमें से 208 ड्रोन को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के जरिए जाम कर दिया गया। ये ड्रोन ईरान में बने हैं। इस हमले का सबसे बड़ा निशाना राजधानी कीव ही था। कीव के अलावा द्निप्रो, सुमी, खार्किव, चेर्निहिव और आसपास के इलाकों को भी नुकसान पहुंचाया। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि इस हमले में कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं और उनमें से 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इस हमले से कीव के कई इलाकों में अपार्टमेंट बिल्डिंग, दुकानों, एक स्कूल, एक अस्पताल, रेलवे लाइन और दूसरे जरूरी ढांचों को नुकसान पहुंचा है। कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक धमाकों की आवाजें 3 जुलाई को रात 10 बजे से ही सुनाई देने लगी थीं और ये 4 जुलाई की सुबह तक जारी रहीं। ट्रम्प-पुतिन ने 6 महीने में छठी बार बात की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को फोन पर बात की। जनवरी में ट्रम्प के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं ने छठी बार बातचीत की। रूस के मुताबिक, दोनों नेताओं ने यूक्रेन, ईरान और अमेरिका-रूस संबंधों समेत कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान पुतिन ने साफ किया कि रूस, यूक्रेन वॉर की असल वजह को खत्म करके ही रहेगा। उन्होंने कहा कि वे यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन उसे नाटो में शामिल होने जिद छोड़नी पड़ेगी और 2022 के बाद रूस ने जिन इलाकों पर कब्जा कर लिया है उन्हें मान्यता देनी होगी। पुतिन के सीनियर एडवाइजर यूरी उशाकोव ने बताया कि ट्रम्प ने यूक्रेन वॉर जल्द खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया। वहीं, पुतिन ने बातचीत के जरिए जंग का हल ढूंढने की कोशिश कर जोर दिया। ट्रम्प-पुतिन ने 6 महीने में 6 बार बातचीत की ट्रम्प बोले- आज की बातचीत से खुश नहीं हूं राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपने फोन कॉल के बारे में बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा- मैंने पुतिन के साथ काफी लंबी बातचीत थी। हमने ईरान सहित कई मुद्दों पर बात की। हमने यूक्रेन युद्ध के बारे में भी बात की। मैं इस बातचीत से खुश नहीं हूं। आज उनके साथ बातचीत में कोई बड़ा डेवलपमेंट नहीं हुआ। अमेरिका ने यूक्रेन की हथियार सप्लाई रोकी ट्रम्प के साथ बातचीत में पुतिन ने दावा किया कि रूस ने नाटो के विस्तार को रोकने और रूसी भाषी लोगों की रक्षा के लिए यूक्रेन पर हमला किया था। हालांकि कीव और पश्चिमी देश इन दावों को सिरे से खारिज करते हैं। यह बातचीत ऐसे वक्त पर हुई है, जब एक दिन पहले अमेरिका ने यूक्रेन एयर डिफेंस मिसाइलें और कई हथियारों की सप्लाई अस्थायी तौर पर रोक दी है। रूस ने लुहान्स्क प्रांत पर कंट्रोल का दावा किया यूक्रेन के लुहान्स्क प्रांत में रूस के कब्जे वाले इलाके के गवर्नर लियोनिद पासेचनिक ने दावा किया कि इस इलाके को पूरी तरह कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा- कुछ दिन पहले मुझे रिपोर्ट मिली कि लुहान्स्क का 100% इलाका आजाद करा लिया गया है। यह रूस की तरफ से कब्जाए गए पूर्वी यूक्रेन के उन चार क्षेत्रों में से पहला है, जिसे रूस ने पूरी तरह नियंत्रित करने का दावा किया है। जानिए क्यों शुरू हुई रूस-यूक्रेन की जंग फरवरी 2022- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमले का ऐलान करते ही यूक्रेन में रूसी टैंक धड़धड़ाते हुए घुसने लगे। तब के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- पुतिन से बातचीत का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है। रूस को यूक्रेन पर हमले की गंभीर कीमत चुकानी होगी। फरवरी 2025- अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पुतिन से फोन पर 90 मिनट तक बात की। इसके बाद सऊदी अरब में यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस और अमेरिकी के बीच हाई लेवल मीटिंग हुई। इसमें यूक्रेन को नहीं रखा गया। ट्रम्प ने पुतिन की तारीफ की और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को ‘तानाशाह’ कह दिया। मई 2025- रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति बातचीत 2025 में तेज हुई, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पहल के बाद। हाल के दिनों में कैदी अदला-बदली हुई है, लेकिन क्षेत्रीय नियंत्रण और सुरक्षा गारंटी पर मतभेद बने हुए हैं। -------------------------- यह खबर भी पढ़ें... यूक्रेन के पोक्रोव्स्क शहर पर कब्जे की तैयारी में रूस:1 लाख सैनिक तैनात किए; रूस को 1 साल से यहां कामयाबी नहीं मिली यूक्रेन के सेना प्रमुख ओलेक्सांद्र सिरस्की ने बताया कि रूस ने पूर्वी यूक्रेन के डोनेट्स्क प्रांत में मौजूद पोक्रोव्स्क शहर पर कब्जे के लिए 1 लाख से ज्यादा सैनिक तैनात किए हैं। सिरस्की ने शुक्रवार को कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच पोक्रोव्स्क शहर सबसे तनावपूर्ण फ्रंट बन गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...