भारतीय-अमेरिकी पैसेंजर ने फ्लाइट में यात्री का गला दबाया:आरोपी का दावा- मेडिटेशन कर रहा था; पीड़ित की शिकायत पर गिरफ्तार

भारतीय-अमेरिकी पैसेंजर ने फ्लाइट में यात्री का गला दबाया:आरोपी का दावा- मेडिटेशन कर रहा था; पीड़ित की शिकायत पर गिरफ्तार
अमेरिका में एक भारतीय मूल के व्यक्ति पर फ्लाइट में दूसरे पैसेंजर के साथ मारपीट और गला दबाने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह विवाद उड़ान भरने के कुछ समय बाद हुआ। घटना 30 जून को अमेरिकी फ्रंटियर एयरलाइंस में हुई। ये फ्लाइट फिलाडेल्फिया से मियामी जा रही थी। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में 21 साल का भारतीय मूल का ईशान शर्मा और पैसेंजर केनू इवांस एक-दूसरे से लड़ते दिख रहे हैं, जबकि दूसरे लोग उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं। घटना को लेकर इवांस ने दावा किया - ईशान उसकी आगे वाली सीट पर बैठा था और अजीब हरकतें कर रहा था, जैसे बार-बार हंसना और बड़बड़ाना, जिससे मुझे परेशानी हो रही थी। ईशान के हरकतों से परेशान होकर इवांस ने केबिन क्रू से मदद मांगी। जिसके बाद ईशान ने लड़ाई शुरू कर दी और इवांस का गला पकड़ लिया। लड़ाई में ईशान और इवांस को काफी चोटें आईं। ईशान को मियामी एयरपोर्ट पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद 1 जुलाई को ईशान को मियामी कोर्ट में पेश किया गया। अदालत में पेशी के दौरान ईशान के वकील ने दावा किया कि वे सिर्फ मेडिटेशन कर रहे थे, जिसे पीछे बैठे इवांस ने गलत तरीके से समझा। अदालत ने ईशान पर 500 ​​डॉलर (42 हजार रुपए) का जुर्माना लगाया, और उसे इवांस से कॉन्टैक्ट करने, उसके स्कूल या घर के पास जाने से रोकने के लिए स्टे-अवे ऑर्डर जारी किया है। पूरी घटना का विडियो ऊपर देखिए... -------------------------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... अहमदाबाद प्लेन हादसा, आरोप-एयरलाइन परिजन से वित्तीय जानकारी मांग रही:वकील बोले- 1050 करोड़ बचाना चाह रही; एअर इंडिया ने कहा- दावे गलत और आधारहीन अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजन को एअर इंडिया मुआवजा देने से बचना चाहती है। यह आरोप 40 से ज्यादा पीड़ित परिवारों का केस लड़ने वाली ब्रिटेन की कानूनी फर्म स्टीवर्ट्स ने लगाए हैं। पूरी खबर पढ़ें...