दिग्विजय सिंह ने कलेक्टर, एसडीओपी समेत अधिकारियों को हटाने कहा:हरदा में टिमरानी विधायक बोले- अधिकारियों की सैलरी कटे; करणी सेना अध्यक्ष रिहा

Jul 15, 2025 - 00:13
 0  0
दिग्विजय सिंह ने कलेक्टर, एसडीओपी समेत अधिकारियों को हटाने कहा:हरदा में टिमरानी विधायक बोले- अधिकारियों की सैलरी कटे; करणी सेना अध्यक्ष रिहा
हरदा में सोमवार सुबह करीब 7:15 बजे करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सहित अन्य लोगों को रिहा किया गया। यहां पहुंचे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पुलिस द्वारा की मारपीट की निंदा की। साथ ही मामले में न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, एसडीपीओ हटाने कहा। अपनी मांग को लेकर उन्होंने करणी सेना के लोगों के साथ ज्ञापन दिया। लोगों के साथ ज्ञापन देने पहुंचे टिमरनी विधायक की पुलिस से बहस भी हुई। विधायक ने कहा अधिकारियों के कहने पर पुलिस ने जो तोड़फोड़ की है, उसकी भरपाई कलेक्टर, एसपी की सैलरी काटकर की जाए। जीवन सिंह को सशर्त रिहा किया जीवनसिंह शेरपुर को कृष्णा अजय पाल, राहुल पिता भारत और नेपाल पिता विक्रम सिंह को सशर्त रिहा किया गया। रिहाई एसडीएम कुमार शानू देवड़िया की मौजूदगी में हुई। दोपहर में 50 और सदस्यों को रिहा किया गया। एसडीएम ने बताया कि सोमवार को सभी लोगों को रिहा कर दिया है। प्रशासन ने जीवन सिंह शेरपुर को जिला सीमा से बाहर छोड़ा है। उनसे लिखित में लिया गया है कि वे हरदा में किसी भी तरह के आंदोलन या प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे। रिहाई के बाद करणी सेना परिवार के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि अभी कोई साथी हरदा न आए। आंदोलन जारी रहेगा, लेकिन तारीख नई तय करेंगे। हरदा जेल से रिहा होने के बाद करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर देवास पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर सबूत, रिपोर्ट और वीडियो सौंपेंगे। शेरपुर ने स्पष्ट किया कि संगठन की बैठक तब तक नहीं होगी, जब तक सभी साथी रिहा नहीं हो जाते। उन्होंने कहा कि जब तक प्राण हैं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को तैयार रहने का संकेत दिया। हरदा कलेक्टर ने प्रतिबंधात्मक आदेश किया निरस्त हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। इसके फलस्वरूप,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 अर्थात पूर्व सीआरपीसी की धारा 144 के तहत एक जगह पर व्यक्तियों के एकत्रित होने पर लगाया गया प्रतिबंधात्मक आदेश निरस्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के उद्देश्य से,13 जुलाई, 2025 को सड़क मार्ग अवरुद्ध करने वाले व्यक्ति, जिन्हें भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया था, अब रिहा किए जा रहे हैं। दिग्विजय सिंह प्रशासनिक अधिकारियों को हटाने बोले हरदा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा पुलिस ने राजपूत समाज के लोगो से नाम पूछा, जिसका नाम के आगे सिंह लगा था उसे पीटा गया है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर को होटल से धरनास्थल पर बुलाकर मारपीट की है। इस पूरे मामले में दोनों दिनों के फुटेज के आधार पर किसी रिटायर्ड जज से न्यायायिक जांच कराने की मांग की है। कलेक्टर, एसपी, एसडीएम, एसडीपीओ को हटाना चाहिए क्योंकि उनके यहां पर रहते निष्पक्ष जांच नही होती। उन्होंने कहा कि पुलिस ने निर्दोषों पर बर्बरता की है, जिसकी वह निंदा करते हैं। कलेक्ट्रेट गेट में अंदर आने के दौरान टिमरनी विधायक अभिजीत शाह की एक पुलिस कर्मी से बहस हुई। विधायक शाह बोले मुझे भी राजपूत समझकर अंदर नही आने दिया जा रहा था। नुकसान की भरपाई कलेक्टर, एसपी की सैलरी से करें हरदा के टिमरनी विधायक अभिजीत शाह ने कहा कि जिन अधिकारियों के कहने पर पुलिस ने लोगों के वाहनों में तोड़फोड़ की है। उसकी भरपाई कलेक्टर और एसपी की सैलरी से काटकर की जाए। यहां किसानों और व्यापारियों के बेटों को बेरहमी से मारकर उनके वाहनों में तोड़-फोड़ हुई है। विधायक ने कहा कि वह यह मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे और दोषियों को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। रविवार को कई शहरों में चक्काजाम और प्रदर्शन बता दें कि हरदा में चक्काजाम कर रहे करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज का प्रदेश भर में विरोध किया। रविवार को भोपाल, रतलाम समेत प्रदेश के कई शहरों में चक्काजाम और प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने दो दिन में तीन बार लाठीचार्ज किया करणी सेना परिवार के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने दो दिन में तीन बार लाठीचार्ज किया। रविवार सुबह पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी। नहीं मानने पर आंसू गैस के गोले छोड़े। लाठीचार्ज कर खदेड़ा। वाटर कैनन चलाकर उन्हें कंट्रोल किया। प्रदर्शन में शामिल करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर समेत 60 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला जेल में भेज दिया था। तनाव के चलते हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, देवास और खंडवा जिले का पुलिस फोर्स तैनात है। करणी सेना परिवार का प्रदर्शन इसलिए करणी सेना परिवार के पदाधिकारी आशीष राजपूत से हीरा खरीदने के नाम पर 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई थी। आशीष ने विकास लोधी, मोहित वर्मा और उमेश तपानिया पर केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस मोहित को लेकर कोर्ट में चालान पेश करने जा रही थी। इसी दौरान करीब 40 कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और आरोपी को उनके हवाले करने की मांग कर नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ा तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत, आशीष राजपूत समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी गिरफ्तारी के खिलाफ कार्यकर्ता रविवार को प्रदर्शन करने जुटे। रविवार को हुए प्रदर्शन की तस्वीरें... जीतू बोले- कलेक्टर-एसपी को बर्खास्त करें हरदा की घटना पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कलेक्टर एसपी की भूमिका पर उठाए सवाल। पटवारी ने दोनों अफसरों की बर्खास्तगी की मांग की। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा- हरदा में करणी सेना/राजपूत समाज के साथ हुई पुलिस बर्बरता निंदनीय है। फिर साबित हो गया कि मोहन सरकार में न्याय और अधिकार की बात करना अपराध है! करणी सेना के ब्लॉक अध्यक्ष पर सिराली थाने में FIR सिराली थाने में रविवार रात को करणी सेना सिराली ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, नहाली गांव में कुछ युवक रात को हनुमान चालीसा के पाठ के बाद मंदिर के चबूतरे पर बैठे हुए थे। वे हरदा की घटना के वीडियो देख रहे थे। गांव के भूपेंद्र राजपूत ने गालियां देते हुए जाने से मारने की धमकी दी। उसने कहा- करणी सेना के वीडियो मत देखो और यहां पर मत बैठना, तुम जानते नहीं हो करणी सेना को। जब युवकों ने कहा- वीडियो देखने में क्या परेशानी है, तो भूपेंद्र ने पीयूष पिता सुरेश खोदरे (19) निवासी नहालीकला के साथ मारपीट की। विरोध करने पर दूसरे युवकों को भी पीटा। युवकों रात में परिजनों के साथ थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने भूपेंद्र सिंह राजपूत के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2) एवं 351 (2) में केस दर्ज किया है। भाजपा विधायक बोले- हरदा में लाठीचार्ज दुखद उज्जैन के आलोट से भाजपा विधायक चिंतामण मालवीय ने कहा कि हरदा में लाठीचार्ज दुखद और पीड़ादायक है। इसे टाला जा सकता था। कलेक्टर ने कहा- लॉ एंड ऑर्डर प्राथमिकता प्रदेशभर में करणी सेना के प्रदर्शन की तस्वीरें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0