ट्रिसिला लक्ष्मण ने फैशन और डिजाइन पर की बात:संस्थान ने मनाया 27 वर्ष पूरे होने का जश्न, संस्थापकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात

राजस्थान में डिजाइन और रचनात्मक शिक्षा के लिए कार्य कर रहे एनआईएफ ग्लोबल जयपुर और कमला पोद्दार संस्थानों ने अपना 27वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। यह अवसर संस्थान की शैक्षिक उत्कृष्टता, नवाचार और रचनात्मक सशक्तिकरण की तीन दशकों की यात्रा का उत्सव बना। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान की संस्थापक चेयरपर्सन कमला पोद्दार और निदेशक अभिषेक पोद्दार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और प्रदेश की शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में निरंतर योगदान की प्रतिबद्धता दोहराई। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय भागीदारी भी देखने को मिली। डी मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी, यूके की प्रतिष्ठित प्रतिनिधि ट्रिसिला लक्ष्मण ने छात्रों और शिक्षकों से संवाद किया। उन्होंने संस्थान के छात्रों के लिए 1+2 पाथवे कार्यक्रम की जानकारी दी, जिसके तहत विद्यार्थी एक वर्ष जयपुर में और शेष दो वर्ष यूके में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। तीन वर्षों से लगातार ‘राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ डिजाइन संस्थान’ का खिताब प्राप्त कर चुके NIF ग्लोबल ने अपने समर्पण और गुणवत्ता की परंपरा को सशक्त रूप में दर्शाया है। समारोह का समापन एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जिसमें अकादमिक प्रदर्शन, नवाचार और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।