चित्तौड़गढ़ में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट:उमस ने किया परेशान, शहर में 24 घंटे में सिर्फ 3 एमएम बरसात हुई

चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। हालांकि यह बारिश बहुत ज्यादा नहीं रही, लेकिन इसके कारण मौसम में हल्की ठंडक जरूर महसूस हुई। खास बात यह रही कि हल्की बूंदाबांदी के बावजूद अधिकतम तापमान में अच्छी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है। सोमवार को चित्तौड़गढ़ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा, जो रविवार के मुकाबले करीब 5 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिली। सोमवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रविवार को यह 25.3 डिग्री सेल्सियस था। हालांकि शहर में जोरदार बारिश नहीं हुई, लेकिन दिनभर रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और बीच-बीच में हल्की बारिश की फुहारें गिरती रहीं। इस कारण लोगों को बार-बार छाता या रेनकोट की जरूरत महसूस होती रही। लेकिन बारिश की इस हल्की शुरुआत के बावजूद शहर में उमस ने लोगों को परेशान किया। हवा में नमी ज्यादा होने की वजह से वातावरण चिपचिपा बना रहा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश का दौर यूं ही जारी रहेगा। विभाग ने अनुमान जताया है कि कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अगर तेज बारिश होती है, तो इससे किसानों को भी फायदा होगा। खेतों में नमी बढ़ेगी और खरीफ की फसलों की बुआई में मदद मिलेगी। वहीं, शहरवासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। फिलहाल चित्तौड़गढ़ के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी बादल, कभी बूंदाबांदी और कभी-कभी धूप निकलने से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। हालांकि लोग मानसून की जोरदार बारिश का इंतजार कर रहे हैं, ताकि गर्मी और उमस से पूरी तरह निजात मिल सके।