हैदराबाद में कपल गिरफ्तार, सेक्सुअल एक्ट की लाइव स्ट्रीमिंग की:500-2000 रुपए में बेचते थे वीडियो; बोले- बेटियों की कॉलेज फीस के लिए ऐसा किया

हैदराबाद में कपल गिरफ्तार, सेक्सुअल एक्ट की लाइव स्ट्रीमिंग की:500-2000 रुपए में बेचते थे वीडियो; बोले- बेटियों की कॉलेज फीस के लिए ऐसा किया
हैदराबाद पुलिस ने सेक्सुअल एक्ट की लाइव स्ट्रीमिंग करने और अश्लील वीडियो बेचने के आरोप में कपल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कपल को पैसों की जरूरत थी। वो अपनी दो बेटियों की कॉलेज फीस नहीं भर पा रहे थे। इसी वजह से उन्होंने मोबाइल एप के जरिए अश्लील कंटेंट बेचना शुरू किया। पुलिस के अनुसार, कपल HD कैमरे से वीडियो बनाकर एप पर बेचता था। लाइव स्ट्रीम के 2000 रुपए और रिकॉर्डेड वीडियो 500 रुपए मिलते थे। वे मास्क पहनकर वीडियो बनाते थे ताकि पहचान छिपी रहे। बेटियों की कॉलेज फीस भरने के लिए अश्लील वीडियो बनाए गिरफ्तार कपल हैदराबाद के अंबरपेट के मल्लिकार्जुन नगर का रहने वाला है। पति ऑटो रिक्शा चलाता है और बीमार चल रहा था। वह अपना मेडिकल खर्च भी नहीं उठा पा रहा था। वहीं उनकी एक बेटी बीटेक सेकंड ईयर में है। जबकि दूसरी बेटी ने 12वीं में 470 में से 468 अंक हासिल किए हैं। उसकी कॉलेज में एडमिशन की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने IT एक्ट के तहत केस दर्ज किया ईस्ट जोन टास्क फोर्स को इस पूरे मामले की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके बाद गुरुवार को मल्लिकार्जुन नगर स्थित घर पर छापा मारा गया। घर से HD कैमरे, रिकॉर्डिंग उपकरण और अन्य डिवाइस जब्त किए गए हैं। कपल पर IT एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि वीडियो खरीदने वाले युवाओं की पहचान की जा रही है। सभी को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उनकी भूमिका की भी जांच हो रही है। -------------- ये खबर भी पढ़ें... कोलकाता के लॉ कालेज में छात्रा से गैंगरेप:पीड़ित बोली- आरोपियों के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाई; गार्ड रूम में वारदात हुई, 3 गिरफ्तार कोलकाता में लॉ कॉलेज की स्टूडेंट से गैंगरेप मामले के 3 आरोपियों को कोर्ट ने शुक्रवार को 10 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया। पुलिस ने 26 जून को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार सुबह हुई। घटना 25 जून को हुई थी। पूरी खबर पढ़ें...