भिवानी में मुस्लिम परिवार के 2 घर फूंके:हमलावरों ने तोड़फोड़ की, बाइक को आग लगाई; पुलिस पहुंची तो पूरा परिवार भी लापता मिला

हरियाणा के भिवानी में रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक मुस्लिम परिवार के 2 घरों में आग लगा दी। साथ ही तोड़फोड़ करते हुए सामान भी बाहर फेंक दिया। घटना ढाणी मांहू गांव की है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था। पुलिस मौके पर आई तो परिवार के लोग नहीं मिले। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन उनका पता नहीं चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए घर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात की गई है। गांव में चर्चा है कि इस घर का एक व्यक्ति राजस्थान से लड़की को शादी करके लेकर आया है। जिसके कारण तनाव पैदा हो गया। पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पड़ोसी भी चुप्पी साधे हुए हैं। घटना से जुड़ी 3 तस्वीरें... घटना पर गांव के युवक की 2 बातें... 1. 15 से 20 लोग आए, हथौड़ों से तोड़फोड़ की
ढाणी मांहू गांव के युवक अक्षय ने बताया कि घर बंद था। यहां पर कोई सदस्य नहीं थे। 15-20 लोग आए जिन्होंने अपने मुंह ढंक रखे थे। कुछ लोगों ने हाथों में हथौड़े ले रखे थे। उन्होंने आते ही घर में तोड़फोड़ की और उसके बाद आग लगा दी। 20 मिनट में घटना को अंजाम देकर भागे गए। जब आग लगी तो दूर तक आसमान में धुआं उठाता दिखा। इसके बाद दौड़कर लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की। 2. आग लगी तो दूर तक धुआं दिखा, लोग भागते हुए पहुंचे
अक्षय ने बताया कि पूरा घर आग की लपटों से घिर चुका था। आग की लपटे 4 फीट दूर तक पहुंच रही थीं, जिससे लोग पास नहीं जा पा रहे थे। इसके साथ ही वहां खड़ी बाइक को भी आग लगी थी। उसमें पेट्रोल था इसलिए किसी की पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। फिर फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया गया। SHO बोले- अभी शिकायत नहीं मिली, जांच चल रही है
तोशाम थाना के SHO महाबीर सिंह ने बताया कि असीन नाम के व्यक्ति के घर में आग लगाई गई है। एक ही परिवार के 2 मकानों को नुकसान पहुंचा है। हम जांच कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी तक किसी की शिकायत नहीं आई है। पुलिस अभी जांच कर रही है। पड़ोसी घटना पर चुप, विवाद का पता लगा रही पुलिस
पुलिस इस घटना से जुड़े कई सवालों के जवाब तलाश रही है। सबसे पहले, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घर में आग लगाने वाले लोग कौन थे और उनके क्या इरादे थे। दूसरा, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आग लगने के बाद परिवार के सदस्य घर छोड़कर क्यों भाग गए। घर में कितने लोग रहते हैं, वे क्या करते हैं, इसका भी नहीं पता लग पाया। इसके अलावा, दोनों पक्षों के बीच क्या विवाद था इसका भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पड़ोसी खुलकर इस मामले पर बोलने से क्यों कतरा रहे हैं और उनकी चुप्पी का क्या कारण है।