हृदय वॉल्व में रिसाव से युवक की पंपिंग क्षमता 15%:जयपुर के डॉक्टरों ने 3 घंटे की सर्जरी से 17 साल के मरीज को किया ठीक

जयपुर के रूंगटा हॉस्पिटल में आगरा के 17 वर्षीय युवक का सफल हृदय ऑपरेशन किया गया। मरीज के हृदय वॉल्व में रिसाव था। इस कारण उसकी हृदय की पंपिंग क्षमता मात्र 15% रह गई थी। साथ ही हृदय का आकार सामान्य से काफी बड़ा हो गया था। वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ. अजय शर्मा और कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ. पीयूष के नेतृत्व में यह जटिल सर्जरी की गई। तीन घंटे तक चले ऑपरेशन में मॉडर्न तकनीक का इस्तेमाल किया गया। सर्जरी के बाद मरीज की हृदय पंपिंग क्षमता बढ़कर 45% हो गई है। हृदय का आकार भी सामान्य हो गया है। मरीज अब बिना किसी परेशानी के अपनी दिनचर्या कर रहा है। हॉस्पिटल के एमडी रास बिहारी रूंगटा ने बताया- यहां हर साल 500 से अधिक सफल कार्डियक सर्जरी की जाती हैं।