भीलवाड़ा शहर में आज चार घंटे पावर कट:मेनेटेंस वर्क के चलते सुबह 7 से 11 बजे तक होगी बिजली कटौती

भीलवाड़ा शहर में आज चार घंटे पावर कट:मेनेटेंस वर्क के चलते सुबह 7 से 11 बजे तक होगी बिजली कटौती
भीलवाड़ा शहर में आज 4 घंटे का पावर कट रहेगा।शहर के अधिकांश एरिया में मेंटेनेंस वर्क के चलते सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली विभाग के एजेंट नीरज शर्मा ने बताया कि 33 केवी पावर हाउस फीडर, मारुति कॉलोनी एल, हरिओम लघु उद्योग, आश्रम रोड मालोला चौराहा, पट्टी स्टॉक, शारदा चौराहा,विवेकानंद स्कूल विवेकानंद नगर, आनंद स्कूल, मालोला रोड, चपरासी कॉलोनी, शिवम एवरग्रीन, पटवारी रोड, बाबा धाम के पास, सजन वाटिका। रेलवे लाइन के पास, आर्य व्रत कॉलोनी, देवनारायण डेरी , 200 फीट रोड, सन सिटी वाटर पार्क, 100 फीट, बालाजी का खेड़ा, गवारिया के माताजी, रुक्मिणी एनक्लेव के पीछे का एरिया, हिंदू इंटरनेशनल स्कूल , सामुदायिक केंद्र, रामदेव मंदिर के पास, सुभाष नगर जी और एफ सेक्टर , राजपूत कॉलोनी , मंगल मूर्ति चौराहा , मधुबन वाटिका , रमा विहार, डी मार्ट ,मदर टेरेसा स्कूल के सामने। शिव मंदिर , राम मंदिर आलोक स्कूल, टेंपो स्टैंड , सुभाष नगर सेक्टर बी , सी , बाबा रामदेव मंदिर , सेक्टर 5 , आर सी व्यास कॉलोनी , शिवाजी गार्डन , यूनिक होटल ,सुखड़िया नगर , एंटी करप्शन ऑफिस , ब्यावर बुकिंग सुखाडिया सर्कल , मिलन वाटिका , सुप्रीम मोटर्स , बायोस्कोप के आसपास, शारदा फीडर , शारदा कॉलोनी , बिश्नोई खेड़ा , रूकमणि कॉलोनी , विराट नगर , बालाजी कॉलोनी , सेक्टर 7 आरसी व्यास, सेक्टर 5 , श्रीनाथ सर्कल के आसपास सुबह 7 से 11:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी।