बूंदी कृषि उपज मंडी में 24 करोड़ के विकास कार्य:ओम बिरला ने किया शिलान्यास और लोकार्पण, एग्रो इंडस्ट्री हब बनेगा क्षेत्र

बूंदी कृषि उपज मंडी में 24 करोड़ के विकास कार्य:ओम बिरला ने किया शिलान्यास और लोकार्पण, एग्रो इंडस्ट्री हब बनेगा क्षेत्र
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को बूंदी कृषि उपज मंडी में 24 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मंडी परिसर में ऑक्शन प्लेटफॉर्म, कार्यालय भवन, पुलिया, चारदीवारी और फेसिंग का निर्माण होगा। पार्किंग क्षेत्र और संपर्क सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। बिरला ने कहा कि बूंदी में 20 से अधिक औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो रही हैं। यह क्षेत्र जल्द ही एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्री का प्रमुख केंद्र बनेगा। कोटा की तर्ज पर मंडी में काम करने वाले मुनीमों और हमालों के लिए अलग कॉलोनी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बूंदी के किसान आधुनिक खेती की ओर बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 500 बीघा में हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती हो रही है। यह क्षेत्र जल्द हजारों बीघा तक बढ़ेगा। किसान फलों, सब्जियों और फूलों की उन्नत खेती कर रहे हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से उपज को प्रमुख मंडियों तक 4 से 7 घंटे में पहुंचाया जा सकेगा। बिरला ने कहा कि केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड, बिना ब्याज ऋण और पशुपालकों को एक लाख रुपए तक के ऋण की सुविधा दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हर खेत तक पानी और हर घर तक नल का लक्ष्य शीघ्र पूरा होगा। फलोद्यान और पशुपालन से बढ़ेगी आमदनी बिरला ने कहा कि अमरूद, नींबू, मौसमी, नारंगी जैसी फसलों की खेती के लिए किसानों को मुफ्त पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही उन्होंने पशुपालन को किसानों की आय बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम बताया और किसानों से आग्रह किया कि वे खेती के साथ-साथ फलोद्यान और पशुपालन को भी अपनाएं। आने वाले समय में मंडियों को फसल-आधारित विशिष्ट मंडियों में बदला जाएगा, जैसे मटर, भिंडी, मिर्च जैसी फसलों की विशेष मंडियां स्थापित की जाएंगी, जिससे स्थानीय उपज को नया बाजार मिलेगा। अटल जी ने रखी किसान कल्याण की मजबूत नींव: खर्रा यूडीएच मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्‍व में किसान कल्‍याण के अथक प्रयास शुरू हुए। उन्‍होंने नदियों के व्‍यर्थ बह जाने वाले अमूल्‍य जल के संरक्षण व प्रत्‍येक किसान के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए देशभर की नदियों को आपस में जोड़ने की मुहिम शुरू की थी। उन्हीं के प्रयासों से ही किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्‍यम से सस्‍ती ब्‍याज दरों पर ऋण उपलब्‍ध हो सका। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में आज कृषि क्षेत्र को आधुनिक, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार कार्य हो रहा है। बिजली तंत्र को सुदढ़ कर रहे हैं: नागर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि मंडी प्रांगण का विकास हो रहा है। मंडी में और अधिक सुविधाएं विकसित की जाएगी। बिजली विभाग किसानों से निरंतर जुड़ा हुआ है। बूंदी जिले में बिजली तंत्र को सुदृढ़ किया जा रहा है, 2027 से पहले किसानों को दिन में बिजली मुहैया करवाई जाएगी। प्रदेश में विकास के नए आयाम स्‍थापित किए जा रहे हैं। किसान कल्‍याण में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, पूर्व विधायक अशोक डोगरा, प्रधान राजेश रायपुरिया, प्रधान पदम नागर, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, आढ़तिया संघ के अध्यक्ष अनिल जैन, सचिव सुनिल सकवाल आदि मौजूद रहे।